सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Fact Check ›   Small children called PM Modi a vote thief

Fact Check: पीएम मोदी का छोटे बच्चों से बात करने का दो साल पुराना वीडियो भ्रामक दावे के साथ किया जा रहा शेयर

फैक्ट चेक डेस्क, अमर उजाला Published by: संध्या Updated Tue, 02 Sep 2025 09:14 PM IST
विज्ञापन
सार

Fact Check: सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, इस वीडियो में पीएम मोदी छोटे बच्चों से मुलाकात कर रहे हैं। दावा किया जा रहा है बच्चों ने पीएम को वोट चोर कहा है। हमारी पड़ताल में यह दावा गलत निकला है।  

Small children called PM Modi a vote thief
फैक्ट चेक - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, इस वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक प्ले स्कूल में छोटे बच्चों से मुलाकात करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही पीएम मोदी बच्चों की क्लास में दाखिल होते हैं, सभी बच्चे उनसे मिलते हैं और अभिनंदन करते हैं। आगे पीएम मोदी बच्चों से पूछते हैं कि क्या आप मुझे जानते हैं तो एक बच्चा बोलता है मैंने आपको टीवी पर देखा है। इसके बाद पीएम पूछते हैं टीवी पर क्या करते देखा है तो एक आवाज आती है वोट चोरी। इस वीडियो को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि बच्चे पीएम मोदी को वोट चोर कह रहे हैं। 

Trending Videos

अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में इस दावे को गलत पाया है। हमारी पड़ताल में सामने आया कि पीएम मोदी का बच्चों से मुलाकात के वीडियो को एडिट किया गया है। साथ ही वोट चोरी की आवाज को एडिट किया गया है। मूल वीडियो में इस तरह की कोई आवाज नहीं आ रही है। कुछ शरारती तत्वों ने वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर पीएम की छवि धूमिल करने के लिए वीडियो को शेयर किया है।  

विज्ञापन
विज्ञापन

क्या है दावा 

इस वीडियो को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी छोटे बच्चों से मिलने पहुंचे जहां बच्चों ने उन्हें वोट चोर कहा है। 

 The Gandhian (@The_Gandhian0) नाम के एक एक्स यूजर ने इस वीडियो को शेयर करके लिखा “मोदी जी :  मोदी जी को जानते हो तुम लोग ? बच्चा : मैने आप की वीडियो टीवी में देखी है....मोदी जी : कहां देखा था? बच्चा : टीवी में मोदी जी : क्या करता था मैं टीवी में बच्चा : वोट चोरी बच्चे मन के सच्चे। पोस्ट का लिंक और आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं।  

  इस तरह के कई और दावों के लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इसके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। 
  पड़ताल  

इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने वीडियो के कीफ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। यहां हमें यह वीडियो आज तक की वेबसाइट पर देखने को मिला। इस वीडियो को 29 जुलाई 2023 को प्रकाशित किया गया था। मूल वीडियो में पीएम मोदी बच्चों से मिलते हुए नजर आ रहे हैं लेकिन इसमें वोट चोरी जैसा कोई शब्द नहीं कहा गया है। साथ ही वोट चोरी शब्द राहुल गांधी के द्वारा 2025 में चुनाव आयोग के लिए कहा गया है। इससे पहले इस शब्द का कोई जिक्र कहीं नही था। वायरल हो रहा पीएम मोदी का वीडियो 2023 का है। 

  इस वीडियो को 29 जुलाई 2023 को पीएम मोदी के आधिकारिक एक्स अकाउंट से भी पोस्ट किया गया था। वीडियो के साथ पीएम ने लिखा था “मासूम बच्चों के साथ आनंद के कुछ पल! इनकी ऊर्जा और उत्साह से मन उमंग से भर जाता है।” पीएम मोदी के द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में भी वोट चोरी जैसा कोई शब्द नहीं बोला गया था। 
 

  पड़ताल का नतीजा  

हमारी पड़ताल में यह साफ है कि दो साल पुराने वीडियो को एडिट करके शेयर किया गया है। छोटे बच्चों ने पीएम मोदी को वोट चोर नहीं कहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed