सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Fact Check ›   Video of Air Chief Marshal AP Singh criticising Tejas is AI-generated

Fact Check: एआई से बना है एयर चीफ मार्शल एपी सिंह का तेजस की आलोचना करने का वीडियो, पढ़ें पड़ताल

फैक्ट चेक डेस्क , अमर उजाला Published by: अस्मिता त्रिपाठी Updated Tue, 25 Nov 2025 09:17 PM IST
सार

Fact Check: सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने तेजस को समोसा कहा है। हमने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है। 

विज्ञापन
Video of Air Chief Marshal AP Singh criticising Tejas is AI-generated
फैक्ट चेक - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एयर चीफ मार्शल एपी सिंह नजर आ रहे हैं। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि एपी सिंह ने तेजस को समोसा कहा है। 

Trending Videos

अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है। हमने पाया कि वायरल वीडियो को एआई की मदद से बनाया गया है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

क्या है दावा 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने तेजस को समोसा कहा है।

सतीश सैन नाम के फेसबुक यूजर ने लिखा, “भारत सरकार हमारी बात भी नहीं सुनती।”  वहीं वीडियो में एपी सिंह बोलते हैं कि मैंने पहले ही भारत सरकार से कहा था कि इसे न उड़ाएं और ना ही इसे वायुसेना में शामिल करें, लेकिन उन्होंने हमारी बात नहीं सुनी। और देखिए, आज यह हुआ। यह कोई विमान नहीं है। यह एक समोसा है। और समोसे उड़ने के लिए नहीं होते। " पोस्ट का लिंक आप यहां और आर्काइव लिंक यहां देख सकते हैं।

इसी तरह के अन्य दावों के लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इनके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं।

पड़ताल 

हमने दावे की पड़ताल के लिए कीवर्ड से सर्च किया। इस दौरान हमें कही भी एपी सिंह के इस बयान से संबंधित कोई रिपोर्ट नहीं मिली। 

आगे की पड़ताल में हमें पीआईबी फैक्ट चेक के एक्स हैंडल पर एक पोस्ट मिली। यह पोस्ट 23 नवंबर 2025 को साझा की गई है। पोस्ट में वायरल पोस्ट को गलत बताया है। इसके साथ ही लिखा है कि इस क्लिप में दिया गया बयान पूरी तरह से झूठा है। एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने ऐसी कोई टिप्पणी नहीं की है। यह वीडियो एआई द्वारा निर्मित एक फर्जी वीडियो है, जिसे गलत सूचना फैलाने और भारतीय सशस्त्र बलों के बारे में संदेह पैदा करने के लिए बनाया गया है।

 

इसके बाद हमने वीडियो की पड़ताल के लिए एआई टूल का इस्तेमाल किया। हाइव टूल ने वायरल वीडियो को 96 फीसदी एआई से बने होने की जानकारी दी।

पड़ताल का नतीजा

हमने अपनी पड़ताल में वायरल वीडियो को एआई से बना पाया है।

 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed