सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Fact Check ›   Old video of Italy Airshow being shared as Dubai, read the full investigation

Fact Check: इटली एयर शो के पुराने वीडियो को दुबई का बताकर किया जा रहा शेयर, पढ़ें पड़ताल

फैक्ट चेक डेस्क , अमर उजाला Published by: अस्मिता त्रिपाठी Updated Tue, 25 Nov 2025 09:06 PM IST
सार

Fact Check: सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो दुबई एयर शो के दौरान का है। हमने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है।

विज्ञापन
Old video of Italy Airshow being shared as Dubai, read the full investigation
फैक्ट चेक - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दुबई में एयर शो के दौरान भारत का स्वदेशी लड़ाकू विमान- तेजस अचानक क्रैश हो गया। अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक, यह हादसा तब हुआ, जब एयर शो में फाइटर जेट्स की प्रदर्शनी चल रही थी। इस हादसे में  पायलट विंग कमांडर नोमांश स्याल का निधन हो गया है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में कई हवाई जहाज करतब दिखाते नजर आ रहे हैं। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो दुबई एयर शो के दौरान का है। 

Trending Videos

अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है। हमने पाया कि वायरल वीडियो पांच महीने पुराना इटली का है। 

क्या है दावा 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो दुबई एयर शो के दौरान का है। 

Nyaysangharsh नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, ”दुबई एयर शो में इंडियन एयरफोर्स ने ऐसा दम दिखाया कि पूरा स्टेडियम खड़ा होकर तालियाँ बजाने लगा! सटीकता, ताकत, स्पीड और स्किल- यही कारण है कि आईएएफ को दुनिया की सबसे शक्तिशाली एयरफोर्स में गिना जाता है। आज का शो सिर्फ एक परफॉर्मेंस नहीं… बल्कि भारत की हवाई शक्ति का गर्जन था! गर्व है कि हम उस देश के नागरिक हैं जिसकी एयरफोर्स आसमान को भी अपना मैदान बना देती है।” पोस्ट का लिंक आप यहां और आर्काइव लिंक यहां देख सकते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

 

इसी तरह के अन्य दावों के लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इनके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं।

पड़ताल 

इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने सबसे पहले वीडियो के कीफ्रेम गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। इस दौरान हमें mr.ytubevlog  नाम के यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो देखने को मिला। यह वीडियो 29 जून 2025 को साझा किया गया है। इसके साथ ही लिखा है कि इटली के जेसोलो में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला एक लोकप्रिय कार्यक्रम है।

 

इसके बाद हमें Stefa Val नाम के यूट्यूब चैनल पर बड़ा वीडियो देखने को मिला। यह वीडियो 29 जून 2025 को साझा किया गया है। 

आगे की पड़ताल के लिए कीवर्ड से सर्च किया। इस दौरान हमें यूरोपीय एयरशो की रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में लिखा है कि शनिवार, 28 जून को, एयर शो का 27वां संस्करण आयोजित हुआ और यह बेहद सफलता साबित हुआ, जिसने जेसोलो एयर शो को सर्वश्रेष्ठ इतालवी एयर शो घोषित किया। यह एयर शो वेनिस (उत्तर-पूर्वी इटली) के पास स्थित जेसोलो शहर द्वारा आयोजित किया जाता है। 

 

पड़ताल का नतीजा 

हमने अपनी पड़ताल में वायरल वीडियो को इटली के एयर शो का है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed