सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Fact Check ›   Video of fight in court goes viral as misbehavior with Swati Maliwal

Fact Check: कोर्ट में हुए झगड़े का वीडियो स्वाति मालीवाल के साथ हुई बदसलूकी का बताकर वायरल, यहां जानें पूरा सच

स्पेशल डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवेंद्र Updated Wed, 15 May 2024 08:26 PM IST
विज्ञापन
सार

Fact Check: सोशल मीडिया पर एक झगड़े का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को आप सांसद स्वाति मालीवाल के साथ बीते दिनों हुई अभद्रता से जोड़कर साझा किया जा रहा है। हालांकि, Newschecker ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है। 

Video of fight in court goes viral as misbehavior with Swati Maliwal
FACT CHECK - फोटो : AMAR UJALA
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी का मामला इन दिनों चर्चा में है। इस बीच, सोशल मीडिया पर एक झगड़े का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को स्वाति मालीवाल के साथ बीते दिनों हुई अभद्रता से जोड़कर शेयर किया जा रहा है।

Trending Videos

हालांकि, Newschecker ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है। यह वीडियो दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट के मीडिएशन सेंटर में हुए एक झगड़े का है।

विज्ञापन
विज्ञापन

गौरतलब है कि बीते सोमवार 13 मई को उत्तरी दिल्ली के डीसीपी ने यह बताया था कि “हमें एक पीसीआर कॉल मिली, जिसमें कॉलर ने यह दावा किया कि उसके साथ सीएम आवास के अंदर मारपीट की गई है। इसके कुछ देर बाद सांसद स्वाति मालीवाल सिविल लाइंस स्थित पुलिस स्टेशन आईं। लेकिन उन्होंने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई”। इसी दौरान भाजपा नेताओं ने यह दावा किया की स्वाति मालीवाल के साथ सीएम आवास में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सचिव विभव कुमार ने मारपीट की।

हालांकि, इस घटना के करीब एक दिन बाद आप सांसद संजय सिंह ने यह कबूल किया कि मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री के पीए विभव कुमार ने स्वाति मालीवाल के साथ अभद्रता और बदतमीजी की। साथ ही संजय सिंह ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस पूरी घटना का संज्ञान लिया है और इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

वायरल वीडियो करीब 48 सेकेंड का है, जिसमें कुछ महिलाएं झगड़ती हुई दिखाई दे रही हैं। इस दौरान कुछ लोग बीच बचाव करते हुए भी देखे जा सकते हैं।

वीडियो को वायरल दावे वाले लंबे कैप्शन के साथ साझा किया गया, जिसमें लिखा हुआ है “ये तो होना ही था…स्वाति मालीवाल की पिटाई हुई है! पिटाई केजरीवाल के PA ने की है, खबर आ रही है की CMO में जमकर लात घुसे चल रहे हैं, कारण बताया जा रहा है कि, “स्वाति, मारलोना, संजय, सबको CM बनना है। और केजरी बवाल अपनी राबड़ी को ही मुख्यमंत्री बनाना चाह रहे हैं“।


Courtesy: X/sarikatyagi97

Fact Check/Verification

Newschecker ने वायरल वीडियो के कीफ्रेम की मदद से रिवर्स इमेज सर्च किया, तो यह वीडियो कुछ यूट्यूब और इंस्टाग्राम अकाउंट से 13 मई 2024 को अपलोड किया हुआ मिला. इस वीडियो के साथ मौजूद कैप्शन और डिस्क्रिप्शन में इसे दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट का बताया गया था. इसके अलावा वीडियो के बारे में कोई ख़ास जानकारी नहीं दी गई थी.


Courtesy: YT/Legal_Lark

Courtesy: IG/dedalylaw

हालांकि, इसी दौरान न्यूजचेकर को शाहिद अहमद नाम के एक वकील के फ़ेसबुक अकाउंट से 12 मई 2024 को अपलोड किया गया यह वीडियो मिला, जिसमें उन्होंने भी इस वीडियो को तीस हजारी कोर्ट का ही बताया था.


Courtesy: FB/shahid.ahmad.395454

न्यूजचेकर की जांच में अभी तक मिले साक्ष्यों से यह तो साफ हो गया कि वायरल वीडियो 13 मई 2024 को दिल्ली के सीएम हाउस में राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई अभद्रता से पहले इंटरनेट पर मौजूद है।

इसके बाद न्यूजचेकर ने दिल्ली बार एसोसिएशन के सचिव अतुल कुमार शर्मा से भी संपर्क किया। उन्होंने न्यूजचेकर को बताया कि “वायरल वीडियो का राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से कोई संबंध नहीं है और यह पुराना मामला है”।

अब न्यूजचेकर ने तीस हजारी कोर्ट, जो सब्जी मंडी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आता है, वहां के एसएचओ से भी संपर्क किया। उन्होंने भी स्वाति मालीवाल वाले वायरल दावे का खंडन करते हुए कहा कि “यह पश्चिमी दिल्ली के एक पति-पत्नी के बीच का मामला था, जो 9 मई 2024 को तीस हजारी कोर्ट के मीडिएशन सेंटर में आए थे। इसी दौरान दोनों पक्षों में लड़ाई हो गई थी”।

Conclusion

न्यूजचेकर की जांच में मिले साक्ष्यों से यह साफ है कि वायरल वीडियो का आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से कोई लेना देना नहीं है।

Result: False

(This story was originally published by Newschecker as part of the Shakti Collective. Except for the headline/excerpt/opening introduction para this story has not been edited by Amar Ujala staff)

 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed