{"_id":"60d1c88d8ebc3e4cdb46f82b","slug":"the-borrower-committed-suicide-the-moneylenders-kidnapped-the-friend-who-gave-the-guarantee-fiercely-beaten-up","type":"story","status":"publish","title_hn":"अहमदाबाद: कर्जदार ने की खुदकुशी तो सूदखोरों ने किया गारंटी देने वाले दोस्त का अपहरण, जमकर की मारपीट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अहमदाबाद: कर्जदार ने की खुदकुशी तो सूदखोरों ने किया गारंटी देने वाले दोस्त का अपहरण, जमकर की मारपीट
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अहमदाबाद
Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Tue, 22 Jun 2021 04:55 PM IST
विज्ञापन
सार
कोरोना काल में कर्ज लेने-देने और पैसा डूबने या कर्जदार की कोरोना से या खुदकुशी से मौत के मामले भी देशभर में सामने आ रहे हैं। यह मामला गुजरात का है, जिसमें सूदखोरों ने गारंटी देने वाले दोस्त से डूबत कर्ज वसूली का प्रयास किया।

एफआईआर की प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
गुजरात के अहमदाबाद में सूदखारों ने अपना डूबत कर्ज वसूलने के लिए गारंटी देने वाले दोस्त का ही अपहरण कर लिया। रविवार रात के वक्त सूदखोर गारंटी देने वाले को एसयूवी में उठाकर ले गए और उसके साथ बुरी तरह मारपीट की। इसके बाद उसे अधमरी हालत में वे रिंग रोड पर फेंक कर भाग निकले।

Trending Videos
यह घटना अहमदाबाद के थलतेज इलाके में रहने वाले 30 वर्षीय धारव देसाई के साथ हुई। उसके पिता अमृत देसाई ने घाटलोदिया थाने में घटना की शिकायत दर्ज कराई है। अमृत देसाई ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे धारव के साथ मेहसाणा के भावेश देसाई, देवराम देसाई व विपुल देसाई ने अपहरण कर बुरी तरह मारपीट की।
विज्ञापन
विज्ञापन
अमृत ने पुलिस को बताया कि धारव के एक दोस्त ने उक्त आरोपियों से 10 रुपये सैकड़ा मासिक ब्याज पर पैसा उधार लिया था। इसके बाद कर्ज लेने वाले दोस्त ने आर्थिक परेशानियों के चलते करीब दो माह पूर्व खुदकुशी कर ली। इस कारण आरोपी पांच लाख रुपये चुकाने के लिए धारव पर दबाव बनाने लगे और धमकी देने लगे कि पैसा नहीं दिया तो अंजाम भोगना पड़ेंगे।
पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार रविवार रात 11 बजे धारव अपने घर के पास पान की दुकान पर गया था। तभी उक्त तीनों आरोपी एसयूवी में आए और उसे साथ चलने को कहा। वह नहीं माना तो उसे बलपूर्वक ले गए। आरोपियों ने एसयूवी में ही धारव के साथ जमकर मारपीट की और रुपये देने की मांग करते रहे। आखिरकार रामोल इलाके में सरदार पटेल रिंग रोड के पास उसे घायल अवस्था में वाहन से फेंककर भाग निकले। धारव जैसे-तैसे टैक्सी पकड़कर घर पहुंचा।
अमृत देसाई ने पुलिस को बताया कि धारव की हालत इतनी खराब थी कि वह पांच घंटे तक बोल भी नहीं सका। इसके बाद पूरी घटना समझने के बाद अमृत ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तीनों सूदखोरों के खिलाफ अपहरण, मारपीट, धमकी, व अन्य आरोपों में केस दर्ज कर लिया है। सूदखोरों की तलाश जारी है।