{"_id":"68666723226307c16a0beac6","slug":"rohtas-bihar-news-dead-body-recovered-from-truck-parked-for-three-days-rohtas-police-investigation-sasaram-news-bihar-news-patna-news-c-1-1-noi1396-3126641-2025-07-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar : टोल प्लाजा के पास तीन दिनों से खड़ी गाड़ी में मिला शव; गुजरात से कोलकाता के बीच बिहार में क्या हुआ?","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar : टोल प्लाजा के पास तीन दिनों से खड़ी गाड़ी में मिला शव; गुजरात से कोलकाता के बीच बिहार में क्या हुआ?
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सासाराम
Published by: आदित्य आनंद
Updated Fri, 04 Jul 2025 07:09 AM IST
विज्ञापन
सार
Bihar News : वाहन मालिक ने जब देखा कि गुजरात से कोलकाता जा रही उनकी गाड़ी का लोकशन नहीं मिल रहा है तो पता चला कि जीपीएस रिचार्ज नहीं। रिचार्ज कराया तो बिहार के एक टोल प्लाजा के पास थी गाड़ी। एक जानने वाले को बताया तो सामने आया शव।

राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़ा ट्रक
विस्तार
राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर टोल प्लाजा के समीप तीन दिनों से खड़े एक ट्रक से गुरुवार को पुलिस ने एक शव बरामद किया है। यह घटना शिवसागर थाना क्षेत्र के शिवसागर टोल प्लाजा के पास की बताई जा रही है। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के पीलीभीत निवासी सुखलाल राम के पुत्र सोमपाल के रूप में हुई है।
विज्ञापन

Trending Videos
जीपीएस रिचार्ज करने पर हुआ खुलासा
जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय राजमार्ग पर तीन दिन से खड़े इस ट्रक में शव होने का खुलासा तब हुआ जब ट्रक मालिक शौकिब अहमद ने अपने वाहन का जीपीएस का नेटवर्क रिचार्ज कराया। उत्तर प्रदेश के अमरोहा निवासी ट्रक मालिक ने शिवसागर के पास एक होटल संचालक को फोन पर बताया कि उनका ट्रक कंटेनर संख्या एचआर 38 वाई 7903 गुजरात से पेट्रो केमिकल लोड कर कोलकाता के लिए निकला था, लेकिन ड्राइवर से संपर्क नहीं हो पा रहा है और ट्रक का लोकेशन शिवसागर टोल प्लाजा के समीप बता रहा है। ट्रक मालिक की सूचना पर जब होटल संचालक ने वाहन के पास जाकर पड़ताल की, तो उसे ट्रक के अंदर शव दिखाई दिया। इसके बाद घटना की सूचना शिवसागर थाने की पुलिस को दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस जांच में जुटी
ट्रक के केबिन में शव पड़े होने की सूचना मिलते ही, शिवसागर थाने की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को ट्रक से बाहर निकाल कर अपने कब्जे में ले लिया। मामले में सदर डीएसपी वन दिलीप कुमार ने बताया कि घटना की सूचना ट्रक चालक के परिजनों को दे दी गई है और परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ट्रक चालक के साथ किसी अनहोनी की आशंका नहीं दिख रही है, लेकिन फिर भी पुलिस हर पहलू पर गंभीरता से जांच कर रही है।