Hindi News
›
Video
›
Gujarat
›
By-Election Results 2025: AAP and BJP won one seat each in Gujarat
{"_id":"68593f48837ee06857090ec5","slug":"by-election-results-2025-aap-and-bjp-won-one-seat-each-in-gujarat-2025-06-23","type":"video","status":"publish","title_hn":"By-Election Results 2025: गुजरात में आप और भाजपा ने जीती एक-एक सीट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
By-Election Results 2025: गुजरात में आप और भाजपा ने जीती एक-एक सीट
वीडियो डेस्क अमर उजाला डॉट कॉम Published by: सुरेश शाह Updated Mon, 23 Jun 2025 05:19 PM IST
Gujarat By-Election Results 2025: गुजरात की दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को बड़ी सफलता मिली। आप नेता गोपाल इटालिया ने विसावदर सीट पर जीत दर्ज की, जबकि भाजपा के राजेंद्र चावड़ा ने कडी सीट पर अपना कब्जा बनाया। आम आदमी पार्टी के पूर्व गुजरात अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने जूनागढ़ जिले की विसावदर सीट पर अपने प्रतिद्वंद्वी भाजपा उम्मीदवार किरीट पटेल को 17,554 मतों के अंतर से हराया। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, कुल 21 राउंड की मतगणना के बाद गोपाल इटालिया को 75 हजार 942 वोट मिले, जबकि भाजपा के पटेल को 58 हजार 388 वोट मिले।
वहीं, मेहसाणा जिले की कडी सीट पर अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित थी। भाजपा के राजेंद्र चावड़ा सभी 22 राउंड की मतगणना के बाद कांग्रेस के रमेश चावड़ा से 39,452 मतों के अंतर से विजयी हुए। राजेंद्र चावड़ा को 99,742 वोट मिले, जबकि पूर्व कांग्रेस विधायक रमेश चावड़ा को 60,290 वोट मिले।
विसावदर सीट दिसंबर 2023 में तत्कालीन आप विधायक भूपेन्द्र भयानी के इस्तीफा देने और सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल होने के बाद खाली हो गई थी। वहीं भाजपा विधायक करसन सोलंकी के निधन के बाद 4 फरवरी से कडी विधानसभा सीट खाली थी। उपचुनाव में भाजपा ने राजेंद्र चावड़ा को मैदान में उतारा था, जबकि कांग्रेस ने रमेश चावड़ा को टिकट दिया था, जिन्होंने 2012 में सीट जीती थी, लेकिन 2017 में भाजपा के करसन सोलंकी से हार गए थे। विसावदर की तरह कडी में भी त्रिकोणीय मुकाबला था, जहां अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप ने जगदीश चावड़ा को मैदान में उतारा था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।