सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Gujarat ›   Gujarat govt relief package Rs 10k crore for rain and flood affected farmers CM Bhupendra Patel hindi news

Gujarat: बाढ़-बारिश पीड़ित किसानों के लिए 10 हजार करोड़ का राहत पैकेज देगी सरकार, सीएम भूपेंद्र पटेल का एलान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गांधीनगर (गुजरात)। Published by: ज्योति भास्कर Updated Fri, 07 Nov 2025 07:37 PM IST
सार

गुजरात में बेमौसम बारिश और बाढ़ के कारण प्रभावित हुए किसानों की मदद के लिए सरकार ने बड़ा एलान किया है। सीएम भूपेंद्र पटेल ने कहा है कि सरकार नुकसान का आकलन कर रही है। किसानों की मदद के लिए 10 हजार करोड़ का राहत-सहायता पैकेज जारी किया जाएगा।

विज्ञापन
Gujarat govt relief package Rs 10k crore for rain and flood affected farmers CM Bhupendra Patel hindi news
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (फाइल) - फोटो : X/@Bhupendrapbjp
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गुजरात में रहने वाले किसानों को बारिश और बाढ़ के कारण भारी नुकसान झेलना पड़ा है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा है कि सरकार ने किसानों की आर्थिक मदद करने का फैसला लिया है। लगभग 10 हजार करोड़ रुपये के राहत और सहायता पैकेज की घोषणा करते हुए सीएम ने कहा, राज्य सरकार अन्नदाताओं की आर्थिक भलाई के लिए सदैव प्रतिबद्ध रही है। आने वाले समय में भी जरूरत के मुताबिक ऐसे फैसले लिए जाएंगे।

Trending Videos


मूंगफली, मक्का, अरहर और सोयाबीन खरीद रही सरकार
उन्होंने कहा कि राज्य भर में फसलों के व्यापक नुकसान को देखते हुए सरकार ने किसानों की भावनाओं का पूरा ध्यान रखा है। इसके अलावा सरकार लगभग 10 हज़ार करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की मूंगफली, मक्का, अरहर और सोयाबीन की खरीद भी कर रही है। उन्होंने कहा कि 9 नवंबर से समर्थन मूल्य पर 15,000 करोड़ रुपये की राशि एकत्रित करने की योजना है।
विज्ञापन
विज्ञापन


किसानों की फसलों को भारी नुकसान...
सीएम भूपेंद्र पटेल ने एक्स पोस्ट में लिखा, 'पिछले दो दशकों में अभूतपूर्व मानसूनी बारिश ने इस वर्ष राज्य के विभिन्न जिलों में किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है। मैंने खुद और मेरे साथी मंत्रियों ने विभिन्न जिलों का दौरा कर प्रभावित किसानों से सीधे बातचीत की है।

सरकार पूरी सहानुभूति के साथ धरतीपुत्रों के साथ...
किसानों की स्थिति को समझते हुए आर्थिक मदद का एलान कर सीएम भूपेंद्र पटेल ने कहा, 'प्राकृतिक आपदा की इस घड़ी में, राज्य सरकार पूरी सहानुभूति के साथ धरतीपुत्रों के साथ खड़ी है और उनकी पीड़ा को समझ रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed