Gujarat: बाढ़-बारिश पीड़ित किसानों के लिए 10 हजार करोड़ का राहत पैकेज देगी सरकार, सीएम भूपेंद्र पटेल का एलान
गुजरात में बेमौसम बारिश और बाढ़ के कारण प्रभावित हुए किसानों की मदद के लिए सरकार ने बड़ा एलान किया है। सीएम भूपेंद्र पटेल ने कहा है कि सरकार नुकसान का आकलन कर रही है। किसानों की मदद के लिए 10 हजार करोड़ का राहत-सहायता पैकेज जारी किया जाएगा।
विस्तार
गुजरात में रहने वाले किसानों को बारिश और बाढ़ के कारण भारी नुकसान झेलना पड़ा है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा है कि सरकार ने किसानों की आर्थिक मदद करने का फैसला लिया है। लगभग 10 हजार करोड़ रुपये के राहत और सहायता पैकेज की घोषणा करते हुए सीएम ने कहा, राज्य सरकार अन्नदाताओं की आर्थिक भलाई के लिए सदैव प्रतिबद्ध रही है। आने वाले समय में भी जरूरत के मुताबिक ऐसे फैसले लिए जाएंगे।
मूंगफली, मक्का, अरहर और सोयाबीन खरीद रही सरकार
उन्होंने कहा कि राज्य भर में फसलों के व्यापक नुकसान को देखते हुए सरकार ने किसानों की भावनाओं का पूरा ध्यान रखा है। इसके अलावा सरकार लगभग 10 हज़ार करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की मूंगफली, मक्का, अरहर और सोयाबीन की खरीद भी कर रही है। उन्होंने कहा कि 9 नवंबर से समर्थन मूल्य पर 15,000 करोड़ रुपये की राशि एकत्रित करने की योजना है।
किसानों की फसलों को भारी नुकसान...
सीएम भूपेंद्र पटेल ने एक्स पोस्ट में लिखा, 'पिछले दो दशकों में अभूतपूर्व मानसूनी बारिश ने इस वर्ष राज्य के विभिन्न जिलों में किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है। मैंने खुद और मेरे साथी मंत्रियों ने विभिन्न जिलों का दौरा कर प्रभावित किसानों से सीधे बातचीत की है।
ગુજરાતમાં ગત બે દાયકામાં ન થયો હોય એ પ્રકારનો અસાધારણ કમોસમી વરસાદ આ વર્ષે થતા રાજ્યના વિવિધ જિલ્લાના ખેડૂતોના પાકને મોટું નુકસાન થયું છે.
આ સંદર્ભે, મેં તથા મારા સાથી મંત્રીશ્રીઓએ જુદા-જુદા જિલ્લાઓમાં જઈને અસરગ્રસ્ત ખેડૂતોની સાથે પ્રત્યક્ષ વાતચીત કરીને તેમની સ્થિતિ જાણી હતી.… — Bhupendra Patel (@Bhupendrapbjp) November 7, 2025
सरकार पूरी सहानुभूति के साथ धरतीपुत्रों के साथ...
किसानों की स्थिति को समझते हुए आर्थिक मदद का एलान कर सीएम भूपेंद्र पटेल ने कहा, 'प्राकृतिक आपदा की इस घड़ी में, राज्य सरकार पूरी सहानुभूति के साथ धरतीपुत्रों के साथ खड़ी है और उनकी पीड़ा को समझ रही है।