{"_id":"6903dfd35781afaa7b054893","slug":"pm-modi-gujarat-visit-updates-unity-day-sardar-patel-150th-birth-anniversary-statue-of-unity-parade-hindi-news-2025-10-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"आज सरदार पटेल की 150वीं जयंती: एकता दिवस पर लौह पुरुष को नमन करेंगे PM; गुजरात से ही राष्ट्र के नाम संबोधन भी","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
आज सरदार पटेल की 150वीं जयंती: एकता दिवस पर लौह पुरुष को नमन करेंगे PM; गुजरात से ही राष्ट्र के नाम संबोधन भी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, एकता नगर (गुजरात) / नई दिल्ली।
Published by: ज्योति भास्कर
Updated Fri, 31 Oct 2025 03:29 AM IST
सार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राष्ट्रीय एकता दिवस तथा सरदार पटेल की 150वीं जयंती के मुख्य समारोह में शामिल होंगे। गुजरात के केवड़िया में बनी स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री सरदार पटेल को पुष्पांजलि भी अर्पित करेंगे। बता दें कि पीएम मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं।
विज्ञापन
पीएम मोदी (फाइल)
- फोटो : एएनआई
विज्ञापन
विस्तार
सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर कृतज्ञ राष्ट्र उन्हें नमन कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की एकता, अखंडता एवं संकल्प शक्ति को समर्पित कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए गुजरात पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी आज केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद देशवासियों को संबोधित भी करेंगे। गौरतलब है कि सरदार पटेल की जयंती यानी 31 अक्तूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर देश के कई हिस्सों में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन कर राष्ट्र निर्माण में लौह पुरुष के योगदान का स्मरण किया जाता है।
Trending Videos
लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के परिवार से मुलाकात
इससे पहले बृस्पतिवार को गुजरात में एकता नगर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केवड़िया में लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के परिवार से मुलाकात की। उन्होंने सोशल मीडिया पर मुलाकात की तस्वीरें भी साझा कीं। पीएम मोदी ने लिखा, केवडिया में सरदार पटेल के परिवार से मिला। उनसे बात करके और हमारे देश के लिए सरदार पटेल के बहुत बड़े योगदान को याद करके बहुत अच्छा लगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सरदार पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में 150 रुपये मूल्य का स्मारक सिक्का और डाक टिकट
इसके अलावा प्रधानमंत्री ने बृहस्पतिवार को गुजरात के एकता नगर में सरदार पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में 150 रुपये मूल्य का स्मारक सिक्का और स्मारक डाक टिकट जारी किया। इस अवसर पर उन्होंने ई-बसों के एक बेड़े को भी हरी झंडी दिखाई।
ये भी पढ़ें- Gujarat: PM मोदी ने एकता नगर में ई-बसों को दिखाई हरी झंडी, 1220 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास किया
करोड़ रुपये की लागत वाली विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी
बता दें कि मोदी ने गुजरात के नर्मदा जिले के एकता नगर में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास 1,220 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। राज्य सरकार की ओर से जारी बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे के लिए बृहस्पतिवार शाम को वडोदरा हवाई अड्डे पर उतरे और खराब मौसम के कारण सड़क मार्ग से एकता नगर पहुंचे।