{"_id":"6953ac0dff5631bb6c029bc7","slug":"ahmedabad-kalana-stone-pelting-gujarat-police-tension-after-community-clash-hindi-news-updates-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gujarat Stone Pelting: गुजरात के साणंद में पथराव के बाद तनाव, दो गुटों के बीच पुरानी रंजिश का मामला","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Gujarat Stone Pelting: गुजरात के साणंद में पथराव के बाद तनाव, दो गुटों के बीच पुरानी रंजिश का मामला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अहमदाबाद।
Published by: ज्योति भास्कर
Updated Tue, 30 Dec 2025 04:10 PM IST
विज्ञापन
सार
Gujarat Stone Pelting: गुजरात में दो गुटों के बीच तनाव के बाद पथराव का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला पुरानी रंजिश का है। टकराव बढ़ने के बाद दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर जमकर पत्थर फेंके। इस खबर में पढ़ें इस मामले से जुड़े सभी अपडेट्स
ब्रेकिंग न्यूज
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
गुजरात के साणंद में दो गुटों के बीच टकराव बढ़ने पर पथराव किए जाने की खबर है। तनाव बढ़ने पर मौके पर पहुंची गुजरात पुलिस की टीम ने कई लोगों को अपनी गिरफ्त में भी लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने स्थिति को काबू में कर लिया है। कई लोगों को एहतियातन हिरासत में भी लिया गया है।
Trending Videos
तनाव बढ़ने पर पुलिस ने संभाला मोर्चा
स्थानीय मीडिया में आई खबरों के मुताबिक अहमदाबाद जिले के साणंद तालुका में सोमवार को पथराव हुआ। मंगलवार को हालात और खराब हो गए, जब गांव में एक जगह पर आगजनी की गई।अहमदाबाद में दो गुटों के बीच पत्थरबाजी के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं। तनाव बढ़ने की आशंका के बीच पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और घटना में शामिल 40 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
गांव में दोबारा पत्थरबाजी हुई, पुलिस ने ड्रोन से पकड़े दोषी
स्थानीय मीडिया में आई खबरों के मुताबिक अहमदाबाद की साणंद तालुका के कलाना गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों के बीच जमकर झड़प हो गई। मामला सोमवार रात से शुरू हुआ था। मंगलवार सुबह हालात फिर से तब बिगड़ गए, जब गांव में दोबारा से पत्थरबाजी शुरू हो गई। हालांकि, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर स्थिति को काबू में किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने ड्रोन की मदद से खेतों में छिपे असामाजिक तत्वों को ढूंढ निकाला। अब तक इस मामले में कुल 42 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है।