Hindi News
›
Video
›
India News
›
Netanyahu Trump Meet: Why did the Trump-Netanyahu meeting increase Iran's anxiety? | World
{"_id":"6953b7402428d4c2cd0042e7","slug":"netanyahu-trump-meet-why-did-the-trump-netanyahu-meeting-increase-iran-s-anxiety-world-2025-12-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"Netanyahu Trump Meet: ट्रंप–नेतन्याहू बैठक से क्यों बढ़ी ईरान की बेचैनी? | World","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Netanyahu Trump Meet: ट्रंप–नेतन्याहू बैठक से क्यों बढ़ी ईरान की बेचैनी? | World
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली Published by: तन्मय बरनवाल Updated Tue, 30 Dec 2025 04:58 PM IST
Link Copied
ट्रंप और नेतन्याहू की फ्लोरिडा में उच्च स्तरीय बैठक हुई इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई है अब ये कदम वैश्विक कूटनीति के पटल पर एक निर्णायक मोड़ मानी जा रही है। इस बीच दोनों नेताओं ने हमास के निरस्त्रीकरण और ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर भी बात की। तुर्किए और सीरिया को लेकर भी दोनों नेताओं के बीच बात हुई। ये बातचीत ऐसे समय में हुई है जब मध्य पूर्व (पश्चिम एशिया) का भविष्य अनिश्चितता के दौर से गुजर रहा है, इन दो कद्दावर नेताओं का साथ आना केवल द्विपक्षीय मुलाकात नहीं, बल्कि कोई बड़ा प्लान है।
ऐसे में ट्रंप और नेटनीयहू के बीच किन बड़े मुद्दों पर हुई बात हुई है चलिए बताते है।
बैठक में गाजा शांति योजना के दूसरे चरण को लेकर गहन मंथन हुआ। इस चरण का मुख्य केंद्र हमास का निरस्त्रीकरण और गाजा में दीर्घकालिक शांति की संभावनाएं रहीं। ट्रंप प्रशासन लंबे समय से इस बात पर जोर देता रहा है कि जब तक हमास के पास हथियार हैं, तब तक गाजा में स्थायी शांति संभव नहीं है। इसी क्रम में ट्रंप ने यह साफ संकेत दिया कि हमास को हथियार छोड़ने के लिए सीमित समय दिया जाएगा। उनका रुख यह दर्शाता है कि अमेरिका इस मुद्दे पर किसी तरह की ढिलाई के मूड में नहीं है और अगर हमास ने शर्तें नहीं मानीं, तो आगे के कदम और सख्त हो सकते हैं।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इस्राइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के बीच फ्लोरिडा में गाजा शांति योजना को लेकर मुलाकात हुई। यह मुलाकात ट्रंप के निजी आवास पर हुई, बैठक में दोनों नेताओं की वेस्ट बैंक में जारी हिंसा को लकर व्यापक बातचीत हुई। साथ ही हमास के निरस्त्रीकरण और ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर भी चर्चा हुई।
ट्रंप और नेतन्याहू ने गाजा शांति योजना के दूसरे चरण, हमास के निरस्त्रीकरण, वेस्ट बैंक पर बात की। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्रंप ने नेतन्याहू से वेस्ट बैंक में अपनी नीति में बदलाव करने को कहा है। इस्राइल पर वेस्ट बैंक में अपनी बस्तियां बसाने को लेकर अंतरराष्ट्रीय दबाव पड़ रहा है। आरोप है कि इस्राइली बस्तियों में रहने वाले लोग फलस्तीनियों पर हमले कर रहे हैं। गौरतलब है कि भविष्य के फलस्तीन के लिए वेस्ट बैंक हमेशा से उसका अहम हिस्सा रहा है। ट्रंप ने कहा कि कई मुद्दों पर उनके और नेतन्याहू के बीच सहमति नहीं है,लेकिन दोनों की बातचीत जारी है। ट्रंप ने कहा, 'हमने वेस्ट बैंक पर लंबे समय तक बड़ी चर्चा की है, और मैं यह नहीं कहूंगा कि हम वेस्ट बैंक पर 100% सहमत हैं, लेकिन हम वेस्ट बैंक पर किसी नतीजे पर जरूर पहुंचेंगे।' उन्होंने कहा, 'इस्राइल जो कुछ भी कर रहा है, उसके बारे में मुझे कोई चिंता नहीं है। मुझे इस बात की चिंता है कि दूसरे लोग क्या कर रहे हैं या शायद नहीं कर रहे हैं।'नेतन्याहू ने बातचीत को बहुत ही फलदायी बताया और क्षेत्र में ट्रंप की भूमिका की प्रशंसा की। नेतन्याहू ने कहा, 'मेरी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बहुत, बहुत अच्छी बैठक हुई। आपके समर्थन के लिए धन्यवाद।' उन्होंने आगे कहा कि 'ट्रंप ने मध्य पूर्व में उल्लेखनीय चीजें हासिल की हैं क्योंकि हम एक साथ काम करते हैं। कभी-कभी हमारे विचार अलग होते हैं, लेकिन हम इसे सुलझा लेते हैं, और ज्यादातर समय, हम एक-दूसरे से सहमत होते हैं।'
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।