Hindi News
›
Video
›
India News
›
Bareilly News: MP Sanjay Singh sitting on a bullock cart in Bareilly, Sir- asked many questions on Bangladesh
{"_id":"6951a1cdc15a6ae4d60dc8e6","slug":"bareilly-news-mp-sanjay-singh-sitting-on-a-bullock-cart-in-bareilly-sir-asked-many-questions-on-bangladesh-2025-12-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: बरेली में बैलगाड़ी पर बैठे सांसद संजय सिंह,SIR- बांग्लादेश हिंसा पर दागे कई सवाल!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Bareilly News: बरेली में बैलगाड़ी पर बैठे सांसद संजय सिंह,SIR- बांग्लादेश हिंसा पर दागे कई सवाल!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Mon, 29 Dec 2025 06:45 AM IST
आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह 28 दिसंबर, 2025 को बरेली के फतेहगंज पूर्वी स्थित जरौल गांव में एक बेहद अनोखे अंदाज में नजर आए। वे बैलगाड़ी पर सवार होकर जनसभा को संबोधित करने पहुंचे, जिसे देखकर स्थानीय लोगों और कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा गया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए एक बड़ा बयान दिया कि "मोदी जी देश के प्रधानमंत्री नहीं, बल्कि अदाणी के प्रधानमंत्री हैं।"
संजय सिंह ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री देश के संसाधनों को अपने मित्र उद्योगपतियों (अदाणी और अंबानी) के फायदे के लिए बेच रहे हैं। उन्होंने 'संविधान बचाओ, वोट बचाओ' अभियान के तहत कहा कि भाजपा सरकार गरीबों के वोट काटने का षड्यंत्र रच रही है और एसआईआर (SIR) जैसे प्रोजेक्ट्स के बहाने पिछड़ों व दलितों के अधिकारों को कुचला जा रहा है। इसके अलावा, उन्होंने बांग्लादेश की स्थिति पर पीएम मोदी की 'चुप्पी' पर सवाल उठाए और बजरंग दल जैसे संगठनों की कार्यशैली पर भी जमकर प्रहार किया।
उन्होंने कहा, "बरेली, अयोध्या और रामपुर में 3 करोड़ लोगों के वोट काटे जा रहे हैं. मैंने पहले ही कहा था कि अगर बिहार में एसआईआर चुनाव होते हैं तो भाजपा जीतेगी, और अब वे उत्तर प्रदेश में भी यही कर रहे हैं.इसे बचाना जरूरी है क्योंकि संविधान ने सभी को समान मतदान अधिकार की गारंटी दी है.दलितों और पिछड़े वर्गों के अधिकार भी छीने जा रहे हैं।"उन्होंने चुनौती दी कि यदि प्रधानमंत्री वास्तव में इतने लोकप्रिय हैं, तो उन्हें ईवीएम के बजाय बैलेट पेपर से चुनाव कराना चाहिए। उन्होंने कहा कि बैलेट पेपर से चुनाव होने पर भाजपा की असली लोकप्रियता का पता चल जाएगा। संजय सिंह ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के उस बयान पर भी पलटवार किया जिसमें उन्होंने संघ को राजनीति से अलग बताया था। सिंह ने दावा किया कि RSS और भाजपा में कोई अंतर नहीं है और संघ केवल भाजपा के लिए 'इलेक्शन ड्यूटी' करने और उसके 'अपराधों' को छिपाने का काम करता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।