Hindi News
›
Video
›
India News
›
Digvijaya Singh on RSS: Shashi Tharoor came out in support of Digvijaya Singh amid praise for RSS
{"_id":"6951562a9fdb2f138403752f","slug":"digvijaya-singh-on-rss-shashi-tharoor-came-out-in-support-of-digvijaya-singh-amid-praise-for-rss-2025-12-28","type":"video","status":"publish","title_hn":"Digvijaya Singh on RSS: RSS की तारीफ के बीच के दिग्विजय सिंह के समर्थन में उतरे शशि थरूर","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Digvijaya Singh on RSS: RSS की तारीफ के बीच के दिग्विजय सिंह के समर्थन में उतरे शशि थरूर
अमर उजाला डिजिटल डॉट कॉम Published by: आदर्श Updated Sun, 28 Dec 2025 09:39 PM IST
Link Copied
कांग्रेस सांसद और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा आरएसएस और भाजपा की संगठनात्मक क्षमता की सराहना किए जाने का मामला अब कांग्रेस के लिए नई मुश्किल बनता जा रहा है। दिग्विजय सिंह ने भले ही यह स्पष्ट किया हो कि वह आरएसएस की विचारधारा के घोर विरोधी हैं, लेकिन उनके बयान ने पार्टी के भीतर ही मतभेदों को उजागर कर दिया है। एक ओर कांग्रेस के कई नेता उनके बयान से पूरी तरह असहमत दिखे, तो दूसरी ओर कुछ नेताओं ने दिग्विजय सिंह का समर्थन भी किया है।
दरअसल, शनिवार को दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की एक पुरानी तस्वीर साझा की थी। इस तस्वीर में पीएम मोदी जमीन पर बैठे नजर आ रहे हैं। दिग्विजय सिंह ने इसके साथ टिप्पणी करते हुए कहा था कि भाजपा और आरएसएस अपने जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं को संगठन के भीतर ऊपर तक जाने का अवसर देते हैं और वही कार्यकर्ता आगे चलकर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री जैसे शीर्ष पदों तक पहुंचते हैं। इसी टिप्पणी को लेकर कांग्रेस के भीतर विवाद गहरा गया।
बयान पर उठे विवाद के बाद दिग्विजय सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि वह आरएसएस की विचारधारा के कट्टर विरोधी हैं और रहेंगे, लेकिन संगठनात्मक क्षमता की प्रशंसा करना अलग बात है। हालांकि, कांग्रेस के कई नेताओं को यह बात रास नहीं आई।
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने आरएसएस पर तीखा हमला बोलते हुए उसे महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे से जोड़ दिया। पवन खेड़ा ने कहा, “आरएसएस से सीखने के लिए कुछ भी नहीं है। गोडसे के लिए कुख्यात संगठन गांधी द्वारा बनाए गए संगठन को क्या सिखाएगा?” उनके इस बयान से साफ है कि कांग्रेस का एक बड़ा धड़ा आरएसएस से किसी भी तरह की तुलना या प्रशंसा के सख्त खिलाफ है।
कांग्रेस नेता मणिकम टैगौर ने भी दिग्विजय सिंह की टिप्पणी से दूरी बनाते हुए आरएसएस की तुलना अल-कायदा जैसे आतंकी संगठन से कर दी। उन्होंने कहा कि नफरत फैलाने वाले संगठन से कुछ भी सीखने को नहीं मिल सकता। एएनआई से बातचीत में टैगौर ने कहा, “क्या आप अल-कायदा से कुछ सीख सकते हैं? आरएसएस भी नफरत पर आधारित संगठन है, उससे सीखने की बात करना ही गलत है।”
हालांकि, कांग्रेस के सभी नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ नहीं दिखे। शशि थरूर ने उनके बयान का समर्थन करते हुए कहा कि संगठन को मजबूत करना और उसमें अनुशासन लाना जरूरी है। थरूर ने कहा, “हमारी पार्टी का 140 साल का इतिहास है। हमें अपने संगठन को और मजबूत करना चाहिए, और अनुशासन इसमें बेहद अहम है। दिग्विजय सिंह खुद इसका उदाहरण हैं।”
कांग्रेस नेता टीएस सिंह देव ने भी संतुलित रुख अपनाते हुए कहा कि कांग्रेस और भाजपा के बीच असली अंतर विचारधारा का है। उन्होंने कहा कि भाजपा की विचारधारा नफरत पर आधारित है, जबकि कांग्रेस की राजनीति एकजुटता और समावेश की बात करती है।
वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने साफ शब्दों में कहा कि पार्टी को आरएसएस से कुछ सीखने की जरूरत नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा दिग्विजय सिंह के बयानों को तोड़-मरोड़कर पेश कर रही है। सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि कांग्रेस ने आजादी की लड़ाई लड़ी और जन आंदोलनों के जरिए देश को दिशा दी, इसलिए किसी और से सीखने की बात बेमानी है।
कुल मिलाकर, दिग्विजय सिंह के एक बयान ने कांग्रेस के भीतर वैचारिक एकता और संगठनात्मक सोच को लेकर बहस छेड़ दी है। सवाल यह है कि यह विवाद सिर्फ बयानबाजी तक सीमित रहेगा या कांग्रेस नेतृत्व को इस पर कोई स्पष्ट लाइन लेनी पड़ेगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।