Hindi News
›
Video
›
India News
›
UP Politics: Sanjay Kumar Nishad exposed the PDA equation on Akhilesh's statement, asked many questions!
{"_id":"694ee742fce7ae02c70bda0b","slug":"up-politics-sanjay-kumar-nishad-exposed-the-pda-equation-on-akhilesh-s-statement-asked-many-questions-2025-12-27","type":"video","status":"publish","title_hn":"UP Politics: अखिलेश के बयान पर संजय कुमार निषाद ने खोली PDA समीकरण की पोल, दागे कई सवाल!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
UP Politics: अखिलेश के बयान पर संजय कुमार निषाद ने खोली PDA समीकरण की पोल, दागे कई सवाल!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Sat, 27 Dec 2025 01:21 AM IST
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा हाल ही में भाजपा सरकार और उसकी नीतियों पर किए गए तीखे हमलों के बाद भाजपा नेताओं ने भी उन पर कड़ा पलटवार किया है। अखिलेश यादव ने भाजपा को "चुनावी भ्रष्टाचार की विश्व यूनिवर्सिटी" बताया और आरोप लगाया कि भाजपा अधिकारियों की मिलीभगत से मतदाता सूची में गड़बड़ी कर लोकतंत्र को खत्म करने की साजिश रच रही है। इसके साथ ही, अयोध्या दीपोत्सव और विजन 2047 जैसे मुद्दों पर उनके बयानों को लेकर सियासी पारा चढ़ गया है।
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव के दीपोत्सव और मोमबत्ती वाले सुझाव पर कड़ा एतराज जताया। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव का यह बयान हिंदू परंपराओं और आस्था का अपमान है। मौर्य ने यह भी कहा कि "2047 विजन डॉक्यूमेंट" पर अखिलेश की टिप्पणी प्रधानमंत्री का नहीं बल्कि पूरे देश का अपमान है और उन्हें इसके लिए तुरंत माफी मांगनी चाहिए।
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने अखिलेश यादव के बयानों को अपमानजनक बताते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में "वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया" का राज था। भाजपा नेताओं का तर्क है कि जब अखिलेश यादव सत्ता में थे, तब जमीनों पर कब्जे और गुंडागर्दी आम थी, इसलिए उन्हें सुशासन पर सवाल उठाने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।
संवैधानिक संस्थाओं पर हमला: भाजपा के केंद्रीय और राज्य स्तरीय नेताओं ने अखिलेश के "ईवीएम" और "वोट चोरी" के आरोपों को हार की हताशा बताया। भाजपा का कहना है कि जब सपा हारती है तो वह चुनाव आयोग और संवैधानिक संस्थाओं पर आरोप मढ़ने लगती है, जबकि जीत मिलने पर वह शांत रहती है।
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह और अन्य मंत्रियों ने अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा प्रमुख केवल तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं। भाजपा नेताओं ने कहा कि सपा राज में भ्रष्टाचार और भेदभाव चरम पर था, जबकि वर्तमान सरकार बिना किसी भेदभाव के सबका साथ, सबका विकास के मंत्र पर काम कर रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।