Hindi News
›
Video
›
India News
›
Six Naxalites, including Ganesh Uikey, carrying a bounty of ₹1.1 crore, killed in Odisha
{"_id":"694d56721e0b2b9c11078112","slug":"six-naxalites-including-ganesh-uikey-carrying-a-bounty-of-1-1-crore-killed-in-odisha-2025-12-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"Ganesh Uike Encounter: ओडिशा में ₹1.1 करोड़ के इनामी गणेश उइके समेत छह नक्सली ढेर","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Ganesh Uike Encounter: ओडिशा में ₹1.1 करोड़ के इनामी गणेश उइके समेत छह नक्सली ढेर
अमर उजाला डिजिटल डॉट कॉम Published by: आदर्श Updated Thu, 25 Dec 2025 08:51 PM IST
ओडिशा के कंधमाल जिले में गुरुवार को सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ को नक्सल विरोधी अभियान की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। चकापाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत घने जंगलों में चले इस ऑपरेशन में सीपीआई (माओवादी) की केंद्रीय समिति के सदस्य और ओडिशा में संगठन के प्रमुख गणेश उइके समेत छह नक्सली मारे गए। मारे गए नक्सलियों में दो महिलाएं भी शामिल हैं, जबकि अन्य की पहचान अभी की जा रही है।
पुलिस और खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, 69 वर्षीय गणेश उइके माओवादी संगठन का बेहद कद्दावर नेता था और लंबे समय से सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर था। उस पर कुल 1.1 करोड़ रुपये का इनाम घोषित था। मूल रूप से तेलंगाना के नलगोंडा जिले का रहने वाला उइके पक्का हनुमंतु और राजेश तिवारी जैसे कई नामों से भी जाना जाता था। वह ओडिशा, छत्तीसगढ़ और आंध्र-तेलंगाना सीमा क्षेत्र में माओवादी गतिविधियों का मुख्य रणनीतिकार माना जाता था।
वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि खुफिया इनपुट के आधार पर यह ऑपरेशन चलाया गया था। सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने इलाके को चारों ओर से घेरकर सटीक कार्रवाई की, जिसके बाद मुठभेड़ हुई। मौके से हथियार, गोला-बारूद और नक्सली साहित्य भी बरामद किया गया है। एहतियातन पूरे क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है, ताकि किसी अन्य नक्सली की मौजूदगी को पूरी तरह खत्म किया जा सके।
इस बड़ी सफलता पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे “नक्सल मुक्त भारत” की दिशा में अहम उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन के बाद ओडिशा नक्सलवाद से लगभग मुक्त होने के कगार पर है और सरकार 31 मार्च 2026 से पहले देश से नक्सलवाद को पूरी तरह समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, गणेश उइके की मौत से पूर्वी भारत में माओवादी नेटवर्क को गहरा झटका लगा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।