Hindi News
›
Video
›
India News
›
CAT 2025 result declared, check it this way, now you have to do this work
{"_id":"694c0f4c02d4c9bca508d593","slug":"cat-2025-result-declared-check-it-this-way-now-you-have-to-do-this-work-2025-12-24","type":"video","status":"publish","title_hn":"CAT 2025 का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक, अब करना होगा ये काम","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
CAT 2025 का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक, अब करना होगा ये काम
अमर उजाला डिजिटल डॉट कॉम Published by: आदर्श Updated Wed, 24 Dec 2025 09:35 PM IST
Link Copied
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) कोझिकोड ने कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2025 का रिजल्ट आज जारी कर दिया है। इस प्रतिष्ठित प्रबंधन प्रवेश परीक्षा में करीब 25 लाख एमबीए उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। जो अभ्यर्थी CAT 2025 में शामिल हुए थे, वे अब आईआईएम की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख और स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
CAT 2025 की परीक्षा 30 नवंबर 2025 को आयोजित की गई थी। इसके बाद 4 दिसंबर को अनंतिम उत्तर कुंजी जारी की गई थी और उम्मीदवारों को 8 दिसंबर तक आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया गया था। सभी आपत्तियों के निपटारे के बाद अब फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है, जिसका लाखों छात्रों को लंबे समय से इंतजार था।
यह परीक्षा देशभर के 170 शहरों में स्थित 339 परीक्षा केंद्रों पर कराई गई थी। परीक्षा की कुल अवधि 120 मिनट थी, जिसे तीन बराबर सेक्शनों में बांटा गया था।
पहला सेक्शन VARC (Verbal Ability & Reading Comprehension), दूसरा DILR (Data Interpretation & Logical Reasoning) और तीसरा QA (Quantitative Ability) था। प्रत्येक सेक्शन के लिए उम्मीदवारों को 40-40 मिनट का समय दिया गया था। परीक्षा का स्तर इस बार भी मध्यम से कठिन बताया गया, जिससे अच्छे स्कोर के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली।
CAT 2025 में सफल उम्मीदवारों के लिए अब अगला चरण शुरू हो गया है। कैट क्वालिफाई करने वाले अभ्यर्थी देश के शीर्ष IIMs और अन्य प्रतिष्ठित B-Schools में MBA या PGDM कोर्स में दाखिले की प्रक्रिया में शामिल होंगे। IIMs की चयन प्रक्रिया आमतौर पर तीन चरणों में पूरी होती है।
पहला चरण होता है WAT (Written Ability Test), जिसमें उम्मीदवार की लेखन क्षमता और विचारों की स्पष्टता को परखा जाता है।
दूसरा चरण PI (Personal Interview) का होता है, जहां शैक्षणिक पृष्ठभूमि, करंट अफेयर्स, व्यक्तित्व और मैनेजमेंट एप्टीट्यूड का मूल्यांकन किया जाता है।
कुछ संस्थानों में तीसरा चरण GD (Group Discussion) भी शामिल होता है, जिसमें टीमवर्क और नेतृत्व क्षमता को जांचा जाता है।
अंतिम चयन समग्र अंकों (Composite Score) के आधार पर किया जाता है, जिसमें CAT स्कोर, शैक्षणिक रिकॉर्ड, कार्य अनुभव, जेंडर व अकादमिक विविधता जैसे कई मानदंड शामिल होते हैं। यह मानदंड हर IIM के लिए अलग-अलग होते हैं। इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी प्राथमिकताओं के अनुसार IIMs और अन्य B-Schools की चयन प्रक्रिया और कटऑफ पर लगातार नजर रखें।
ऐसे देखें CAT 2025 का स्कोरकार्ड
उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं।
होम पेज पर मौजूद CAT Result 2025 लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद लॉगिन पेज खुलेगा, जहां यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
सबमिट करते ही स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखाई देगा।
स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी सुरक्षित रख लें।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।