Hindi News
›
Video
›
India News
›
Bangladesh Violence: Congress leader Adhir Ranjan Chowdhury furious over Bangladesh crisis, questions the gove
{"_id":"694c58d39377447dcb0d07e9","slug":"bangladesh-violence-congress-leader-adhir-ranjan-chowdhury-furious-over-bangladesh-crisis-questions-the-gove-2025-12-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bangladesh Violence: बांग्लादेश संकट पर भड़के कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, सरकार पर दागे सवाल!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Bangladesh Violence: बांग्लादेश संकट पर भड़के कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, सरकार पर दागे सवाल!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Thu, 25 Dec 2025 06:45 AM IST
Link Copied
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने हाल ही में बांग्लादेश में जारी संकट पर गहरी चिंता व्यक्त की है और भारत सरकार से इस मामले में सख्त रुख अपनाने की मांग की है। चौधरी का कहना है कि वर्तमान में बांग्लादेश कट्टरपंथियों के चंगुल में फंसता जा रहा है और वहां की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस केवल एक "कठपुतली" बनकर रह गए हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि बांग्लादेश धीरे-धीरे पाकिस्तान का पिछलग्गू (Vassal State) बनने की कगार पर है, जो भारत की क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा हो सकता है।
चौधरी ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों (विशेषकर हिंदुओं) पर हो रहे हमलों और वहां फैली हिंसा, लूटपाट और आगजनी पर भी केंद्र सरकार को घेरा है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि बांग्लादे में कट्टरपंथी ताकतें अपने नापाक इरादों को पूरा करने के लिए हिंसा का सहारा ले रही हैं और वे किसी भी धर्म या कानून को मानने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि वहां होने वाले भारत विरोधी प्रदर्शन स्वाभाविक नहीं हैं, बल्कि इसके पीछे कुछ बाहरी और कट्टरपंथी शक्तियों का हाथ है।
मुर्शिदाबाद से ताल्लुक रखने वाले चौधरी ने यह डर भी जताया कि अगर बांग्लादेश में अस्थिरता बनी रही, तो इसका सीधा असर भारत के सीमावर्ती जिलों जैसे मालदा और मुर्शिदाबाद पर पड़ सकता है।अंत में, उन्होंने भारत सरकार से अपील की है कि वह बांग्लादेश की स्थिति पर मूकदर्शक न बनी रहे और वहां के अल्पसंख्यकों की सुरक्षा तथा भारत के हितों की रक्षा के लिए ठोस कूटनीतिक कदम उठाए।
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, "मोदी सरकार की कमज़ोरी, विदेश नीति की गलतियों और गलत नीतियां बनाने की वजह से देश के सामने संकट है.यह वही बांग्लादेश है जिसे इंदिरा गांधी ने 14 दिनों में बनाने में मदद की थी; नहीं तो यह पाकिस्तान होता। मैं इसके लिए पूरी तरह से यूनुस सरकार और मोदी सरकार की विदेश नीति को ज़िम्मेदार ठहराता हूं।"
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।