Hindi News
›
Video
›
India News
›
PM Modi on Congress: PM Modi fiercely cornered Congress over Sardar Patel, asked these sharp questions!
{"_id":"694da52d3758beb2530c0e30","slug":"pm-modi-on-congress-pm-modi-fiercely-cornered-congress-over-sardar-patel-asked-these-sharp-questions-2025-12-26","type":"video","status":"publish","title_hn":"PM Modi on Congress: पीएम मोदी ने सरदार पटेल को लेकर कांग्रेस को जमकर घेरा, दागे ये तीखे सवाल!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
PM Modi on Congress: पीएम मोदी ने सरदार पटेल को लेकर कांग्रेस को जमकर घेरा, दागे ये तीखे सवाल!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Fri, 26 Dec 2025 05:00 AM IST
Link Copied
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा, "राजीव गांधी ने अटल बिहारी वाजपेयी को इलाज के लिए विदेश भेजा था। क्या उनमें कोई समझ है? क्या उन्होंने अपना इतिहास पढ़ा है? सुनिए अटल जी राजीव जी के बारे में क्या कहते थे। उन्होंने आडवाणी जी, मुरली मनोहर जोशी जी का अपमान किया है। कुछ ही दिनों में वे राजनाथ जी और गडकरी जी का भी अपमान करेंगे। वे सब एक ही लाइन में हैं... उनके अपने कोई नायक नहीं हैं। उनके पास खलनायक हैं, इसीलिए वे हमसे नायक छीनते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल को आधुनिक भारत के सबसे महान "प्रकाशपुंज" (luminaries) और राष्ट्र की एकता व अखंडता का सूत्रधार बताया है। हाल ही में सरदार पटेल की 150वीं जयंती (31 अक्टूबर 2025) के अवसर पर गुजरात के एकता नगर (केवडिया) में 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सरदार पटेल ने देश को एकजुट करने के लिए "असंभव" कार्य को संभव कर दिखाया। उन्होंने विशेष रूप से इस बात पर जोर दिया कि जहाँ पटेल ने 550 से अधिक रियासतों का विलय कर भारत को एक सूत्र में पिरोया, वहीं कश्मीर के मामले में उन्होंने जो सपना देखा था, उसे अनुच्छेद 370 हटाकर वर्तमान सरकार ने पूरा किया है। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि आज का भारत सरदार पटेल के 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' के विजन पर आगे बढ़ रहा है और आंतरिक सुरक्षा व राष्ट्रीय गौरव के साथ कोई समझौता नहीं करेगा। पीएम मोदी के अनुसार, सरदार पटेल का मानना था कि हमें इतिहास लिखने में समय बर्बाद करने के बजाय इतिहास बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए। उन्होंने पटेल को भारत के प्रशासनिक ढांचे (Bureaucracy) का जनक बताया और कहा कि उनकी शासन कला और दृढ़ संकल्प आज भी सुशासन (Good Governance) के लिए प्रेरणा है।
: लखनऊ और अन्य मंचों पर पीएम मोदी ने यह आरोप भी लगाया कि आजादी के बाद दशकों तक एक "खास परिवार" (नेहरू-गांधी परिवार) के वर्चस्व के कारण सरदार पटेल जैसे महापुरुषों के कद को छोटा करने और उनकी विरासत को मिटाने की कोशिश की गई। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा (Statue of Unity) बनाकर और हर साल 'राष्ट्रीय एकता दिवस' मनाकर पटेल को वह सम्मान दिया है जिसके वे हकदार थे। प्रधानमंत्री ने 'रन फॉर यूनिटी' (Run for Unity) के माध्यम से युवाओं को देश की एकता की शपथ दिलाई और कहा कि आज 140 करोड़ भारतीयों के लिए 31 अक्टूबर का महत्व स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के समान ही प्रेरणादायक है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।