Hindi News
›
Video
›
India News
›
Saurabh Bhardwaj News: FIR registered against three AAP leaders including Saurabh Bhardwaj, what are the alleg
{"_id":"694da3308d941ec4de016382","slug":"saurabh-bhardwaj-news-fir-registered-against-three-aap-leaders-including-saurabh-bhardwaj-what-are-the-alleg-2025-12-26","type":"video","status":"publish","title_hn":"Saurabh Bhardwaj News: सौरभ भारद्वाज समेत तीन AAP नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज, क्या है आरोप?","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Saurabh Bhardwaj News: सौरभ भारद्वाज समेत तीन AAP नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज, क्या है आरोप?
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Fri, 26 Dec 2025 02:18 AM IST
Link Copied
दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज, विधायक संजीव झा और आदिल अहमद खान के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में FIR दर्ज की है। यह मामला दिसंबर 2025 में दिल्ली के कनॉट प्लेस में आयोजित एक राजनीतिक 'स्किट' (लघु नाटक) से जुड़ा है, जिसका वीडियो इन नेताओं ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर साझा किया था। इस वीडियो में दिल्ली के बढ़ते प्रदूषण को दिखाने के लिए सांता क्लॉज की वेशभूषा पहने दो व्यक्तियों को प्रदूषण के कारण सड़क पर बेहोश होकर गिरते हुए दिखाया गया था। इसके बाद वीडियो में आप नेता उन्हें CPR (जीवन रक्षक प्रक्रिया) देते नजर आए, जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया।
अधिवक्ता खुशबू जॉर्ज की शिकायत के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि ईसाई समुदाय के पवित्र और सांस्कृतिक प्रतीक सांता क्लॉज का राजनीतिक संदेश देने के लिए मजाकिया और अपमानजनक तरीके से इस्तेमाल किया गया शिकायतकर्ता का कहना है कि सांता क्लॉज (सेंट निकोलस) को एक 'प्रॉप' की तरह इस्तेमाल करना और उन्हें बेहोश या गिरते हुए दिखाना ईसाई धर्म की पवित्रता और क्रिसमस पर्व का उपहास है।
आरोप है कि यह कृत्य जानबूझकर 'एडवेंट' (क्रिसमस से पहले का पवित्र समय) के दौरान किया गया ताकि धार्मिक भावनाओं को अधिक चोट पहुंचाई जा सके। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 299, 302 और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि सार्वजनिक रूप से किसी भी धार्मिक प्रतीक का मजाक उड़ाना कानूनन गलत है।सौरभ भारद्वाज ने इन आरोपों को खारिज करते हुए इसे भाजपा की राजनीति बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि इस स्किट का उद्देश्य दिल्ली के प्रदूषण और खराब AQI की ओर ध्यान आकर्षित करना था। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा इस मुद्दे पर चर्चा होने से घबरा रही है और अब डराने-धमकाने के लिए FIR का सहारा ले रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।