बिहार सरकार के मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार सुमन ने हाल ही में बिहार की राजनीति और आगामी समीकरणों को लेकर कई महत्वपूर्ण बातें कही हैं। उनके बयानों का मुख्य सार नीचे दिया गया है:संतोष सुमन ने स्पष्ट किया है कि बिहार में एनडीए (NDA) के नेता और मुख्यमंत्री का चेहरा नीतीश कुमार ही हैं। उन्होंने हाल ही में हुए चुनावों के नतीजों के बाद जोर देकर कहा कि गठबंधन ने नीतीश कुमार के चेहरे पर चुनाव लड़ा है, इसलिए उन्हें ही मुख्यमंत्री बने रहना चाहिए।
उन्होंने अपनी पार्टी (HAM) के बेहतर स्ट्राइक रेट पर खुशी जताई और कहा कि उनकी पार्टी गरीबों, विशेषकर दलित और महादलित समुदाय की आवाज है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे आने वाले समय के लिए एकजुट रहें और पार्टी के विस्तार पर ध्यान दें।
संतोष सुमन ने तेजस्वी यादव और राहुल गांधी जैसे विपक्षी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष के पास सकारात्मकता और अनुभव की कमी है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि चुनाव हारने के बाद विपक्ष ईवीएम (EVM) पर दोष मढ़ता है या विदेश दौरे पर चला जाता है, जबकि उन्हें आत्मचिंतन करना चाहिए।
हाल ही में संतोष सुमन के पिता और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी द्वारा एनडीए में राज्यसभा सीट की मांग को लेकर नाराजगी जताई गई थी। इस पर संतोष सुमन ने संतुलित रुख अपनाते हुए कहा कि राजनीति में संघर्ष और दावेदारी चलती रहती है, लेकिन वे और उनकी पार्टी पूरी मजबूती के साथ एनडीए गठबंधन के साथ खड़े हैं और जनता के कार्यों के लिए समर्पित हैं।
उन्होंने जोर दिया कि कानून सबके लिए समान है और उनकी सरकार विकास और शांति को प्राथमिकता देती है। उनका मानना है कि जब तक समाज का सबसे कमजोर वर्ग (जैसे भुइयां-मुसहर समुदाय) मुख्यधारा में नहीं आता, तब तक बिहार का पूर्ण विकास संभव नहीं है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।