Hindi News
›
Video
›
India News
›
Mgnrega Name Controversy: MGNREGA Sachin Pilot launched a scathing attack on BJP, listed its achievements!
{"_id":"69503ef076dbf19eef0018c9","slug":"mgnrega-name-controversy-mgnrega-sachin-pilot-launched-a-scathing-attack-on-bjp-listed-its-achievements-2025-12-28","type":"video","status":"publish","title_hn":"Mgnrega Name Controversy: MGNREGA विवाद पर सचिन पायलट ने भाजपा पर बोला तीखा हमला, गिनाई उपलब्धि!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Mgnrega Name Controversy: MGNREGA विवाद पर सचिन पायलट ने भाजपा पर बोला तीखा हमला, गिनाई उपलब्धि!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Sun, 28 Dec 2025 04:30 AM IST
Link Copied
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "भाजपा को 11 साल हो गए हैं केंद्र में शासन करते हगुए। प्रधानमंत्री मोदी ने MGNREGA को एक ऐतिहासिक भूल बताया था.उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार यह तय करेगी कि किस गांव में कितने काम होंगे.जिस योजना को महात्मा गांधी के नाम पर चलाया जाता था इन्होंने उसका नाम बदल दिया है.इन्होंने इस योजना को खोखला कर दिया है.कोरोना काल में MGNREGA के माध्यम से ही लोगों को रोजगार का साधन मिला था.हम इसका विरोध करेंगे और इस कार्यक्रम को लंबा चलाएंगे
भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस CWC बैठक पर कहा, ".कांग्रेस पार्टी द्वारा एक प्रायोजित भ्रम का प्रचार किया जा रहा है और वह बिल्कुल निराधार है। G-RAM G परियोजना में रोजगार को 100 दिनों से बढ़ाकर 125 तक किया गया है. इसकी साप्ताहिक निगरानी होगी.यह मजदूरों के लिए अधिक बेहतर और तकनीक के अनुरूप है कांग्रेस द्वारा 'मनरेगा बचाओ' विरोध प्रदर्शन शुरू करने पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "कांग्रेस एमजीएनरेगा के नाम पर मगरमच्छ के आंसू बहा रही है, जबकि वह जानती है कि उसके कार्यकाल में यह योजना भ्रष्टाचार का अड्डा बन गई थी. जयराम रमेश ने खुद कहा था, 'क्या एमजीएनरेगा सिर्फ गड्ढा खोदने और शौचालय बनाने के लिए है?' प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 के बाद कई सुधार किए। कांग्रेस ने क्या किया?.प्रधानमंत्री मोदी ने इस योजना पर 11 लाख करोड़ रुपये खर्च किए.अब इस नई योजना में ग्राम पंचायत को कार्यों का निर्णय लेने का अधिकार होगा.कांग्रेस झूठ फैला रही है, जबकि उन्हें वास्तव में गांवों के कल्याण के लिए वीबी-जी राम जी योजना का स्वागत करना चाहिए.यह योजना गांधीजी के दर्शन को दर्शाती है. कांग्रेस पार्टी ने गांधीजी के नाम का इस्तेमाल करके सिर्फ राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश की है।"
कांग्रेस द्वारा 'मनरेगा बचाओ' विरोध प्रदर्शन शुरू करने पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "कांग्रेस एमजीएनरेगा के नाम पर मगरमच्छ के आंसू बहा रही है, जबकि वह जानती है कि उसके कार्यकाल में यह योजना भ्रष्टाचार का अड्डा बन गई थी. जयराम रमेश ने खुद कहा था, 'क्या एमजीएनरेगा सिर्फ गड्ढा खोदने और शौचालय बनाने के लिए है?' प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 के बाद कई सुधार किए। कांग्रेस ने क्या किया?.प्रधानमंत्री मोदी ने इस योजना पर 11 लाख करोड़ रुपये खर्च किए.अब इस नई योजना में ग्राम पंचायत को कार्यों का निर्णय लेने का अधिकार होगा.कांग्रेस झूठ फैला रही है, जबकि उन्हें वास्तव में गांवों के कल्याण के लिए वीबी-जी राम जी योजना का स्वागत करना चाहिए.यह योजना गांधीजी के दर्शन को दर्शाती है. कांग्रेस पार्टी ने गांधीजी के नाम का इस्तेमाल करके सिर्फ राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश की है।"
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।