{"_id":"6952553f9dacf18e2c0777c6","slug":"congress-joins-row-over-office-space-between-cpi-m-mla-and-bjp-councillor-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kerala: माकपा विधायक-भाजपा पार्षद के बीच कार्यालय को लेकर विवाद में कूदी कांग्रेस, दिया ये सुझाव","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Kerala: माकपा विधायक-भाजपा पार्षद के बीच कार्यालय को लेकर विवाद में कूदी कांग्रेस, दिया ये सुझाव
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, तिरुवनंतपुरम।
Published by: निर्मल कांत
Updated Mon, 29 Dec 2025 03:47 PM IST
सार
Kerala: माकपा विधायक और भाजपा पार्षद के बीच कार्यालय को लेकर चल रहे विवाद में कांग्रेस भी शामिल हो गई है और उसने विधायक से शेष कार्यकाल के लिए विधायक हॉस्टल में कार्यालय स्थानांतरित करने का सुझाव दिया है।
विज्ञापन
केएस स्वामीनाथन
- फोटो : एक्स/केएस स्वामीनाथन
विज्ञापन
विस्तार
सत्तारूढ़ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के विधायक और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नवनिर्वाचित पार्षद के बीच कार्यालय के स्थान को लेकर जारी विवाद ने सोमवार को नया मोड़ ले गया, जब कांग्रेस पार्टी भी इसमें कूद पड़ी। कांग्रेस ने सुझाव दिया कि विधायक को विधानसभा के बचे हुए कार्यकाल के लिए विधायक हॉस्टल में अपना कार्यालय स्थानांतरित करना चाहिए।
माकपा विधायक वीके प्रशांत शास्तमंगलम वार्ड में निगम की इमारत में किराये के कमरे से जो कार्यालय चला रहे हैं, उसकी जांच नगर निकाय को करनी चाहिए।उन्होंने कहा कि विधायक और निगम के बीच मौजूदा समझौते की जांच करना और किराये को लेकर फैसला लेना नगर निकाय की जिम्मेदारी है। सबरीनाथन ने कहा कि केरल में ज्यादातर विधायक अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में निजी किराये की जगहों से कार्यालय चलाते हैं।
ये भी पढ़ें: अरावली खनन मामले में पिछले फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, पर्यावरण मंत्री ने किया स्वागत
अरुविक्कारा विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रह चुके सबरीनाथन ने कहा कि उस समय उनका अपना कार्यालय भी उसी क्षेत्र में किराये के कमरे से चलता था और वह हर महीने किराया देते थे। हालांकि विधायक प्रशांत को एक खास सुविधा है। जिस वट्टियोरकावु विधानसभा क्षेत्र का वह प्रतिनिधित्व करते हैं, वहीं विधानसभा का विधायक हॉस्टल स्थित है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि शहर के बीचोंबीच स्थित इस विधायक हॉस्टल में अच्छी तरह सुसज्जित कमरे, कंप्यूटर सुविधा, कार पार्किंग और सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि पूछताछ करने पर उन्हें जानकारी मिली कि विधायक हॉस्टल के नीला ब्लॉक में कमरे नंबर 31 और 32 उनके नाम पर कार्यालय के लिए आवंटित हैं।
ये भी पढ़ें: 'अपनी मातृभाषा को न भूलें', ओल चिकी लिपि के शताब्दी समारोह में राष्ट्रपति मुर्मू ने की अपील
सबरीनाथन ने पूछा, जब सरकार मुफ्त में इतनी अच्छी सुविधाओं वाला विधायक हॉस्टल उपलब्ध करा रही है, तो शास्तमंगलम के इस कमरे के लिए इसे क्यों छोड़ा जाए? उन्होंने राय दी कि विधानसभा के शेष कार्यकाल के लिए विधायक का कार्यालय विधायक हॉस्टल में स्थानांतरित कर देना बेहतर होगा।
Trending Videos
माकपा विधायक वीके प्रशांत शास्तमंगलम वार्ड में निगम की इमारत में किराये के कमरे से जो कार्यालय चला रहे हैं, उसकी जांच नगर निकाय को करनी चाहिए।उन्होंने कहा कि विधायक और निगम के बीच मौजूदा समझौते की जांच करना और किराये को लेकर फैसला लेना नगर निकाय की जिम्मेदारी है। सबरीनाथन ने कहा कि केरल में ज्यादातर विधायक अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में निजी किराये की जगहों से कार्यालय चलाते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: अरावली खनन मामले में पिछले फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, पर्यावरण मंत्री ने किया स्वागत
अरुविक्कारा विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रह चुके सबरीनाथन ने कहा कि उस समय उनका अपना कार्यालय भी उसी क्षेत्र में किराये के कमरे से चलता था और वह हर महीने किराया देते थे। हालांकि विधायक प्रशांत को एक खास सुविधा है। जिस वट्टियोरकावु विधानसभा क्षेत्र का वह प्रतिनिधित्व करते हैं, वहीं विधानसभा का विधायक हॉस्टल स्थित है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि शहर के बीचोंबीच स्थित इस विधायक हॉस्टल में अच्छी तरह सुसज्जित कमरे, कंप्यूटर सुविधा, कार पार्किंग और सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि पूछताछ करने पर उन्हें जानकारी मिली कि विधायक हॉस्टल के नीला ब्लॉक में कमरे नंबर 31 और 32 उनके नाम पर कार्यालय के लिए आवंटित हैं।
ये भी पढ़ें: 'अपनी मातृभाषा को न भूलें', ओल चिकी लिपि के शताब्दी समारोह में राष्ट्रपति मुर्मू ने की अपील
सबरीनाथन ने पूछा, जब सरकार मुफ्त में इतनी अच्छी सुविधाओं वाला विधायक हॉस्टल उपलब्ध करा रही है, तो शास्तमंगलम के इस कमरे के लिए इसे क्यों छोड़ा जाए? उन्होंने राय दी कि विधानसभा के शेष कार्यकाल के लिए विधायक का कार्यालय विधायक हॉस्टल में स्थानांतरित कर देना बेहतर होगा।