Hindi News
›
Video
›
India News
›
Mann Ki Baat: What did PM Modi say in the Mann Ki Baat programme? | Amar Ujala
{"_id":"69510d443335d7b3700fe2b6","slug":"mann-ki-baat-what-did-pm-modi-say-in-the-mann-ki-baat-programme-amar-ujala-2025-12-28","type":"video","status":"publish","title_hn":"Mann Ki Baat: मन की बात कार्यक्रम में क्या बोले PM Modi? | Amar Ujala","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Mann Ki Baat: मन की बात कार्यक्रम में क्या बोले PM Modi? | Amar Ujala
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली Published by: तन्मय बरनवाल Updated Sun, 28 Dec 2025 04:28 PM IST
Link Copied
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में भारत को इस साल मिली खिताबी जीत का जिक्र किया। बता दे की ये पीएम मोदी का इस साल का आखिरी 'मन की बात' कार्यक्रम है और इस बीच उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीमों के अलावा महिला दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम और पैरा एथलीटों की सफलता पर भी बात की। पीएम मोदी ने कहा कि खेल के लिहाज से साल 2025 यादगार रहा। इस बीच पीएम ने देश की साल 2025 की उपब्लियों, संघर्षों की चर्चा कर की। साथ ही नए साल 2026 की चुनौतियों, संभावनाओं और विकास पर भी चर्चा की हैं। मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, मन की बात में आपका फिर से स्वागत है। 2025 ने ऐसे कई पल दिए, जिस पर हर भारतीय को गर्व हुआ। भारत ने हर जगह अपनी मजबूत छाप छोड़ी। इस साल ऑपरेशन सिंदूर हर भारतीय के लिए गर्व का प्रतीक बन गया। दुनिया ने देखा आज का भारत अपनी सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करता। लोगों ने अपने-अपने तरीके से अपने भाव व्यक्त किए। वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर भी यही जज्बा देखने को मिला। पीएम ने 'मन की बात' कार्यक्रम में खेलों का जिक्र करते हुए कहा, 2025 ने हमें ऐसे कई पल दिए जिन पर हर भारतीय को गर्व हुआ। देश की सुरक्षा से लेकर खेल के मैदान तक, विज्ञान की प्रयोगशालाओं से लेकर दुनिया के बड़े मंचों तक भारत ने हर जगह अपनी मजबूत छाप छोड़ी। साथियों, 2025 खेल के लिहाज से भी एक यादगार साल रहा। हमारी पुरुष क्रिकेट टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती। महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार वनडे विश्व कप अपने नाम किया। भारत की बेटियों ने महिला दृष्टिबाधित टी20 विश्व कप जीतकर इतिहास रच दिया। एशिया कप टी20 में भी तिरंगा शान से लहराया। पैरा एथलीटों ने विश्व चैंपियनशिप में कई पदक जीतकर ये साबित किया कि कोई बाधा हौंसलों को नहीं रोक सकती। विज्ञान और अंतरिक्ष के क्षेत्र में भी भारत ने बड़ी छलांग लगाई। भारतीय टीम ने 2025 साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था। भारत ने रोहित शर्मा की अगुआई में 50 ओवर के प्रारूप का यह आईसीसी टूर्नामेंट जीता था। गौतम गंभीर के कोच रहते भारत की यह पहली आईसीसी ट्रॉफी थी। इसके बाद भारत ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टी20 प्रारूप में खेले एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान को हराया था। जिसका पीएम ने जिक्र किया है। हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय महिला टीम ने भारत में खेले गए वनडे विश्व कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर पहली बार विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था। भारतीय महिला टीम एशिया की पहली टीम बनी थी जिसने इस वैश्विक टूर्नामेंट को जीता। वहीं, दृष्टिबाधित महिला टीम ने भी पहली बार टी20 विश्व कप की ट्रॉफी अपने नाम की थी। पीएम ने इस बीच फिजी में भारतीय भाषा और संस्कृति के प्रसार का भी जिक्र किया उन्होंने कहा कि वहां की पीढ़ी को तमिल भाषा से जोड़ने के लिए स्कूल में तमिल दिवस मनाया गया। वहां बच्चों ने तमिल में कविताएं सुनाईं और प्रस्तुतियां दीं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।