{"_id":"6953cf1f5b354a2d6b0359b9","slug":"indigo-crisis-inquiry-panel-has-submitted-its-report-ministry-of-civil-aviation-is-analyzing-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Indigo Crisis: इंडिगो संकट पर जांच पैनल ने दाखिल की रिपोर्ट, उड्डयन मंत्रालय कर रहा विश्लेषण","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Indigo Crisis: इंडिगो संकट पर जांच पैनल ने दाखिल की रिपोर्ट, उड्डयन मंत्रालय कर रहा विश्लेषण
न्यूज डेस्क, अमर उजाला
Published by: संध्या
Updated Tue, 30 Dec 2025 06:39 PM IST
विज्ञापन
सार
Indigo Crisis: इंडिगो संकट की एक जांच रिपोर्ट मंत्रालय को सौंप दी गई है। इस रिपोर्ट का विश्लेषण किया जा रहा है। मंत्री ने कहा विश्लेषण के बाद आगे की जांच की जाएगी।
DGCA और मंत्रालय के अधिकारियों का साथ उड्डयन मंत्री की बैठक।
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने मंगलवार को बताया कि मंत्रालय के इंडिगो संकट के रिपोर्ट का विश्लेषण कर रही है। जांच पैनल ने इस महीने शुरुआत में इंडिगो द्वारा फ्लाइट में हुई रुकावट और देरी की जांच रिपोर्ट मंत्रालय को सौंपी है।
Trending Videos
नागरिक उड्डयन मंत्री एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। यहां पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा रिपोर्ट मंत्रालय को सौंप दी गई है। अभी रिपोर्ट का वश्लेषण किया जा रहा है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) से इस मुद्दे पर बात की जा रही है। इसके बाद हम उस पर कार्रवाई करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
5 दिसंबर को हुआ था जांच समिति का गठन?
डीजीसीए के संयुक्त महानिदेशक संजय के ब्रह्मणे की अध्यक्षता में 5 दिसंबर को जांच समिति का गठन किया गया था। इस समिति का काम इंडिगो संकट की समीक्षा और मूल्यांकन करना था। साथ ही उड़ानों उड़ानों में रुकावटों के कारणों का पता लगाना था। 26 दिसंबर की शाम उस समिति ने अपनी रिपोर्ट जमा कर दी।
क्या था इंडिगो संकट?
इस महीने की शुरुआत में, इंडिगो ने एक ही दिन में 1,600 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी थीं, जिसके बाद कई दिनों तक बड़े पैमाने पर उड़ानें रद्द की गईं। इसका कारण सरकार की और से लाए गए फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन नियम बताए गए थे। इन नियमों के तहत पायलटों के उड़ान के घंटो को कम करना था। जिसके लिए इंडिगो को पास कोई तैयारी नहीं थी।
इस संकट के बाद डीजीसीए ने इंडिगो को अपने विंटर शेड्यूल में 10 प्रतिशत की कटौती करने का निर्देश दिया और एयरलाइन के सीईओ, पीटर एल्बर्स, और सीओओ, इसिड्रे पोरक्वेरस को कारण बताओ नोटिस जारी किए। डीजीसीए आदेश के अनुसार, एयरलाइन FDTL (फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशंस) मानदंडों से संबंधित प्रावधानों को लागू करने के लिए पहले से निर्देश दिए गए थे।