Hindi News
›
Video
›
India News
›
UP Weather Forecast: Severe cold wave wreaks havoc across North India, CM Yogi orders officials to do so!
{"_id":"695196dce822092ab5063237","slug":"up-weather-forecast-severe-cold-wave-wreaks-havoc-across-north-india-cm-yogi-orders-officials-to-do-so-2025-12-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"UP Weather Forecast:पूरे उत्तर भारत में भीषण शीतलहर का प्रकोप,CM योगी ने अधिकारियों को दिया ये आदेश!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
UP Weather Forecast:पूरे उत्तर भारत में भीषण शीतलहर का प्रकोप,CM योगी ने अधिकारियों को दिया ये आदेश!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Mon, 29 Dec 2025 03:00 AM IST
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "पूरे उत्तर भारत में भीषण शीतलहर पड़ रही है। उत्तर प्रदेश में भीषण शीतलहर को देखते हुए सरकार ने सभी जिला प्रशासन को हर जनपद में रैन बसेरा बनाने के लिए, जरूरतमंदों को कंबल वितरण करने के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करवाई है। आज मुझे शहर में रैन बसेरों का निरीक्षण करने और जरूरतमंदों को कंबल वितरित करने का अवसर प्राप्त हुआ है। महानगर में सार्वजनिक स्थानों पर अलाव भी जलाए जा रहे हैं
उत्तर भारत में पड़ रही भीषण शीतलहर और कड़ाके की ठंड को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशासनिक अधिकारियों को बेहद सख्त और संवेदनशील निर्देश जारी किए हैं। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए मुख्यमंत्री ने राज्य के कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूलों को 1 जनवरी 2026 तक बंद करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही, उन्होंने स्पष्ट किया है कि प्रदेश में कोई भी व्यक्ति खुले में सोने को मजबूर न हो। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे व्यक्तिगत रूप से रैन बसेरों (Night Shelters) का निरीक्षण करें और वहां बिस्तर, कंबल, हीटर, पीने के पानी और साफ-सफाई की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री ने खुद गोरखपुर में रैन बसेरों का जायजा लिया और जरूरतमंदों को कंबल व भोजन वितरित कर अधिकारियों को "मानवीय दृष्टिकोण" अपनाने की हिदायत दी।
राहत कार्यों को तेज करने के लिए सीएम योगी ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों (DM) को पर्याप्त धनराशि जारी कर दी है ताकि सार्वजनिक स्थानों पर अलाव (Bonfires) जलाने और कंबल वितरण में कोई कोताही न बरती जाए। कोहरे के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एक्सप्रेस-वे और प्रमुख सड़कों पर 24 घंटे पेट्रोलिंग, एम्बुलेंस और क्रेन की तैनाती के आदेश दिए गए हैं। केवल इंसानों के लिए ही नहीं, बल्कि गौशालाओं में भी पशुओं को ठंड से बचाने के लिए कंबल और अलाव के विशेष प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने आम जनता से भी अपील की है कि वे अपने आसपास के सहायक कर्मचारियों, जैसे गार्ड और सफाईकर्मियों का ध्यान रखें और उन्हें इस भीषण ठंड में सहारा दें।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।