Hindi News
›
Video
›
India News
›
Humayun Kabir's Son Arrested: Humayun Kabir gave this shocking explanation on the arrest of his son.
{"_id":"69519d9dc0310c0ab700fc65","slug":"humayun-kabir-s-son-arrested-humayun-kabir-gave-this-shocking-explanation-on-the-arrest-of-his-son-2025-12-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"Humayun Kabir's Son Arrested: हुमायूं कबीर ने अपने बेटे की गिरफ्तारी पर दी ये चौंकाने वाली सफाई","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Humayun Kabir's Son Arrested: हुमायूं कबीर ने अपने बेटे की गिरफ्तारी पर दी ये चौंकाने वाली सफाई
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Mon, 29 Dec 2025 05:00 AM IST
Link Copied
अपने बेटे की हिरासत पर जन उन्नयन पार्टी के प्रमुख हुमायूं कबीर ने कहा, "यह एक छोटी सी घटना थी कि मेरा PSO जुम्मा खान सुबह अचानक मेरे ऑफिस में घुस आया, जब मैं अपने बेटे से बात कर रहा था और घर जाने के लिए छुट्टी मांगने लगा। हमने उसे बाहर जाने को कहा.लेकिन वो नहीं गया और ज़िद करके छुट्टी मांगने लगा इसलिए हमने उसे घर से निकाल दिया.इस पर उसने शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने मेरे बेटे को हिरासत में ले लिया
पश्चिम बंगाल के भरतपुर से तृणमूल कांग्रेस (TMC) के विधायक हुमायूं कबीर हाल ही में अपने बेटे की पुलिस हिरासत को लेकर चर्चा में रहे हैं। इस मामले में कबीर ने एक पिता और एक जनप्रतिनिधि के रूप में अपनी बात रखी है। हुमायूं कबीर के बेटे को एक सड़क दुर्घटना के मामले में पुलिस ने हिरासत में लिया था। इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए विधायक ने कानून के प्रति सम्मान और अपनी बेबसी दोनों को जाहिर किया।
कबीर ने स्पष्ट रूप से कहा कि कानून अपना काम करेगा और वह इसमें किसी भी तरह का हस्तक्षेप नहीं करेंगे। उन्होंने यह स्वीकार किया कि यदि उनके बेटे ने कोई गलती की है, तो उसे कानूनी प्रक्रिया का सामना करना ही होगा। आमतौर पर ऐसे मामलों में राजनेता 'साजिश' का आरोप लगाते हैं, लेकिन कबीर ने इसे एक दुर्घटना के रूप में देखा और पुलिस की कार्रवाई पर कोई सवाल नहीं उठाया।
एक पिता के तौर पर उन्होंने अपनी चिंता भी व्यक्त की, लेकिन यह भी साफ किया कि विधायक होने के नाते वह पद की गरिमा का उल्लंघन करते हुए बेटे को बचाने के लिए दबाव नहीं बनाएंगे। यह मामला तब तूल पकड़ा जब उनकी गाड़ी से हुई दुर्घटना में कुछ लोग घायल हो गए थे। स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उनके बेटे को हिरासत में लिया। हुमायूं कबीर का यह बयान सोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारों में इसलिए भी चर्चा में रहा क्योंकि उन्होंने सत्ताधारी दल का हिस्सा होते हुए भी पुलिसिया कार्रवाई का विरोध नहीं किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।