गुजरात में तीन संदिग्ध गिरफ्तार: ATS ने हथियार सप्लाई करते समय दबोचा, देश में आतंकी हमले की साजिश रचने के आरोप
गुजरात पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। भारत में आतंकी हमले की साजिश रचने वाले तीन संदिग्धों को पुलिस के आतंक रोधी दस्ते (ATS) ने हथियार सप्लाई करते समय गिरफ्तार किया।
विस्तार
#WATCH | Ahmedabad, Gujarat | Gujarat ATS arrested Dr Ahmed Mohiuddin, Azad Suleman Shiekh and Mohd Suhel Salim Khan from near Adalaj Toll Plaza. Two Glock pistols, one Beretta pistol, 30 live cartridges, and 4 litres of castor oil were recovered from them
विज्ञापनविज्ञापन
All three were… pic.twitter.com/037bf6C0cR — ANI (@ANI) November 9, 2025
अहमदाबाद से तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया
पुलिस की तरफ से जारी बयान में कहा गया, 'गुजरात एटीएस ने अहमदाबाद से तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। ये पिछले एक साल से गुजरात एटीएस के रडार पर थे। तीनों को हथियार सप्लाई करते हुए गिरफ्तार किया गया। ये देश के विभिन्न हिस्सों में आतंकी हमले करने की योजना बना रहे थे।'
पुलिस ने हथियार भी बरामद किए
गुजरात एटीएस के डीआईजी सुनील जोशी ने बताया, पुलिस को सूचना मिली थी कि हैदराबाद का एक व्यक्ति सैयद अहमद मोहिउद्दीन आतंकी गतिविधियों में शामिल है और उसी के लिए अहमदाबाद आने वाला था। जांच करने पर, अहमदाबाद में उसकी गतिविधि का पता चला। उसे अडालज के पास एक टोल प्लाजा पर गिरफ्तार किया गया। उसके पास से दो ग्लॉक पिस्टल, एक बेरेटा पिस्तौल, 30 जिंदा कारतूस और 4 लीटर अरंडी का तेल बरामद किया गया।
ये भी पढ़ें- बंगलूरू जेल में ताक पर नियम-कानून: ISIS रिक्रूटर और हत्यारे को VIP ट्रीटमेंट, मोबाइल-टीवी तक पहुंच की भी खबर
रासायनिक जहर तैयार करने की साजिश
उन्होंने बताया कि सैयद अहमद मोहिउद्दीन की उम्र 35-36 साल है। उसने चीन से एमबीबीएस किया था। वह एक ऐसी आतंकी गतिविधि को अंजाम देना चाहता था जिससे भारी नुकसान हो। वह कई विदेशियों के संपर्क में था। वह अबू खदीजा नाम की एक टेलीग्राम आईडी के संपर्क में था, जो कथित तौर पर ISKP (इस्लामिक स्टेट - खुरासान प्रांत) से जुड़ा था... उसने रिसिन नाम का रासायनिक जहर तैयार करने की प्रक्रिया भी शुरू की थी, जो अरंडी के बीजों के प्रसंस्करण से बचे अपशिष्ट पदार्थ से बनाया जाता है। वह हथियार की डिलीवरी लेने अहमदाबाद आया था... उसे कलोल से हथियार की खेप मिली थी।
#WATCH | Ahmedabad | Gujarat ATS DIG Sunil Joshi says, "Information was received that a person from Hyderabad, Syed Ahmed Mohiuddin, was involved in terror activities and was going to come to Ahmedabad for the same... Upon investigation, his movement was detected in Ahmedabad. He… https://t.co/7A5QsKYcc4 pic.twitter.com/Vl0fLNKh6r
— ANI (@ANI) November 9, 2025
गुजरात ATS ने उत्तर प्रदेश के दो लोगों को भी गिरफ्तार किया
डीआईजी सुनील जोशी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के दो अन्य संदिग्ध गुजरात के बनासकांठा में थे। दोनों लखीमपुर और शामली निवासी हैं। इनकी पहचान आजाद सुलेमान शेख और मोहम्मद सुहेल सलीम खान के रूप में की गई है। दोनों ने 'दीनी' शिक्षा प्राप्त की है और कट्टरपंथी हैं। विदेश में रहने वाले लोगों के संपर्क में रहने के अलावा इन्होंने लखनऊ, दिल्ली और अहमदाबाद के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में रेकी भी की है। कश्मीर में भी उनकी गतिविधियों को रिकॉर्ड किया गया है। उन्होंने राजस्थान के हनुमानगढ़ से सामान रिसीव करने के बाद कलोल में डिलिवर किया। पुलिस आगे की जांच कर रही है। हमें एक आरोपी की रिमांड 17 नवंबर तक मिली है। बाकी दो को आज अदालत में पेश किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- लापरवाही ने ले ली कई जानें: पुलिस से बचने को भगाई कार, बार में घुसकर भीड़ को रौंदा; चार की मौत,11 घायल
अल-कायदा से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी
इससे पहले गुजरात एटीएस ने अल कायदा से जुड़े पांच लोगों को भी गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार लोगों में बंगलूरू की एक महिला भी शामिल थी। आरोपी महिला की पहचान समा परवीन के रूप में हुई थी। वहीं चार अन्य आरोपियों में से एक दिल्ली का मोहम्मद फैक, अहमदाबाद का मोहम्मद फरदीन, अरावल्ली का सैफुल्लाह कुरैशी और नोएडा के जीशान अली था।