{"_id":"68ea9d27a6e11dda02057c89","slug":"gujarat-mera-desh-pehle-presentation-manoj-muntashir-akshay-kumar-and-other-artists-cm-bhupendra-patel-govt-2025-10-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"गुजरात में 'मेरा देश पहले' की प्रस्तुति: मनोज मुंतशिर, अक्षय कुमार समेत 200 कलाकार बने साक्षी, CM भी रहे मौजूद","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
गुजरात में 'मेरा देश पहले' की प्रस्तुति: मनोज मुंतशिर, अक्षय कुमार समेत 200 कलाकार बने साक्षी, CM भी रहे मौजूद
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गांधीनगर (गुजरात)।
Published by: ज्योति भास्कर
Updated Sat, 11 Oct 2025 11:38 PM IST
सार
गुजरात में आज गीतकार मनोज मुंतशिर के लिखे ‘मेरा देश पहले – द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ श्री नरेंद्र मोदी’ फिल्म का पहला मंचन हुआ। मनोज इसके निर्माता भी हैं। गांधीनगर में आयोजित इस समारोह में मनोज के अलावा राज्य के सीएम भूपेंद्र पटेल, राज्य सरकार के मंत्रियों समेत कई लोग मौजूद रहे। अभिनेता अक्षय कुमार समेत करीब 200 कलाकार इस अवसर के साक्षी बने।
विज्ञापन
गुजरात में 'मेरा देश पहले' की प्रस्तुति
- फोटो : अमर उजाला / एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
गुजरात के गांधीनगर गिफ्ट सिटी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जीवनकाल पर आधारिक एक सांस्कृतिक प्रस्तुति का मंचन हुआ। पीएम मोदी के नेतृत्व में उभरते देश और 'न्यू इंडिया' की परिकल्पना को दिखाने वाली इस प्रेरक यात्रा को ऑडियो-विजुअल मोड में तैयार किया है गीतकार मनोज मुंतशिर ने।
इस बहुप्रतीक्षित सांस्कृतिक आयोजन में राज्य सरकार के प्रमुख भी शामिल हुए। सीएम भूपेंद्र पटेल के अलावा, राज्य के गृह मंत्री, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जगदीश विश्वकर्मा, मुख्य सचिव पंकज जोशी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
इसमें प्रधानमंत्री मोदी की जन्मभूमि वडनगर से शुरू हुई यात्रा को दिखाया गया है। शो में पीएम मोदी के विद्यार्थी जीवन, सोमनाथ-अयोध्या रथयात्रा, कश्मीर एकता यात्रा, लाल चौक पर तिरंगा फहराने, और प्रधानमंत्री के रूप में लिए गए ऐतिहासिक फैसलों की झलकियां भी देखी जा सकती हैं।
लेखक, निर्माता और प्रस्तुतकर्ता मनोज मुंतशिर के भावपूर्ण संचालन, अभिनेता अक्षय कुमार और 200 से अधिक कलाकारों ने अपने कौशल से सबका ध्यान आकर्षित किया। शनिवार शाम गांधीनगर गिफ्ट सिटी में राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत वातावरण में युवा भी बड़ी संख्या में पहुंचे।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
इस बहुप्रतीक्षित सांस्कृतिक आयोजन में राज्य सरकार के प्रमुख भी शामिल हुए। सीएम भूपेंद्र पटेल के अलावा, राज्य के गृह मंत्री, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जगदीश विश्वकर्मा, मुख्य सचिव पंकज जोशी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
इसमें प्रधानमंत्री मोदी की जन्मभूमि वडनगर से शुरू हुई यात्रा को दिखाया गया है। शो में पीएम मोदी के विद्यार्थी जीवन, सोमनाथ-अयोध्या रथयात्रा, कश्मीर एकता यात्रा, लाल चौक पर तिरंगा फहराने, और प्रधानमंत्री के रूप में लिए गए ऐतिहासिक फैसलों की झलकियां भी देखी जा सकती हैं।
लेखक, निर्माता और प्रस्तुतकर्ता मनोज मुंतशिर के भावपूर्ण संचालन, अभिनेता अक्षय कुमार और 200 से अधिक कलाकारों ने अपने कौशल से सबका ध्यान आकर्षित किया। शनिवार शाम गांधीनगर गिफ्ट सिटी में राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत वातावरण में युवा भी बड़ी संख्या में पहुंचे।