Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Raja-Sonam Case Update : The accused who burnt the evidence will reveal many secrets! | Raj Kushwaha | Sonam R
{"_id":"6858e21af7a63853d206d7d2","slug":"raja-sonam-case-update-the-accused-who-burnt-the-evidence-will-reveal-many-secrets-raj-kushwaha-sonam-r-2025-06-23","type":"video","status":"publish","title_hn":"Raja-Sonam Case Update : सबूत जलाने वाला आरोपी खोलेगा कई राज! | Raj Kushwaha | Sonam Raghuvanshi","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raja-Sonam Case Update : सबूत जलाने वाला आरोपी खोलेगा कई राज! | Raj Kushwaha | Sonam Raghuvanshi
Video Desk Amar Ujala Published by: अंजलि देवी Updated Mon, 23 Jun 2025 10:43 AM IST
Link Copied
इंदौर के व्यापारी राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले की जांच अभी जारी है। पिछले दिनों राजा रघुवंशी हत्याकांड की आरोपी सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाहा की रिमांड खत्म हो गई जिसके बाद दोनों आरोपियों को पुलिस ने शिलांग के एडीजे कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने फैसला सुनाते हुआ सोनम और राज को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। एसपी विवेक सिम के मुताबिक, राज और सोनम से पूछताछ पूरी हो चुकी है... इसी बीच राजा सोनम केस में एक नया मोड़ सामने आ गया है... केस में एक नई एंट्री ने सनसनी फैला दी है... दरअसल सोनम का काला बैग जिसे पुलिस लगातार ढूंढ रही थी उसकी जानकारी मिल गई है और इस बैग को किसने छुपाया था वो भी पुलिस को पता चल चुका है...
बता दें राजा रघुवंशी हत्याकांड में पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए प्रॉपर्टी ब्रोकर शिलोम जेम्स को हिरासत में लिया. शिलोम पर आरोप है कि उसने आरोपी विशाल चौहान को किराए पर फ्लैट दिया, जिसमें हत्याकांड की मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी छिपी हुई थी. इस मामले में पुलिस को एक ऑटो चालक से अहम सुराग मिले....
रैपिडो ऐप से बुक इस ऑटो को 3 मई को नंदबाग से बैग लेकर रवाना किया गया था, जिसे हीराबाग में एक युवक ने रिसीव किया... पुलिस ऑटो चालक के द्वारा बताई गई उस जगह पर भी पहुंची जहां उसने बैग किसी युवक को सौंपा था... हालांकि पुलिस जब वहां पहुंची तो बैग नहीं मिला लेकिन सीसीटीवी से साफ हो गया कि बैग गायब करने वाला कोई और नहीं बल्कि प्रॉपर्टी ब्रोकर शिलोम जेम्स ही था... जिसने राजा की हत्या के बाद सोनम को रुकने के लिए इंदौर में फ्लैट दिलवाया था.. बता दें कि इस बैग में 5 लाख रुपये नकद, सोनम की ज्वेलरी, एक देसी पिस्टल और सोनम के कपड़े थे. पुलिस इस बैग को अहम सबूत के तौर पर देख रही है. ऐसे में पुलिस ये भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि शिलोम ने किसके कहने पर बैग को गायब किया और सबूत मिटाया... इस बीच रविवार को इस मामले में मेघालय एसआईटी टीम और एफएसएल इंदौर सोनम रघुवंशी का बैग जलाने वाले शिलोम जेम्स को लेकर इंदौर के हरे कृष्ण विहार कॉलोनी पहुंची। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, एफएसएल इंदौर ने फोरेंसिक जांच के लिए जले हुए बैग के टुकड़े और सोनम के सामान के जले हुए टुकड़े एकत्र किए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।