मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के ग्राम बिलखेड़ में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब घर से केवायसी कराने निकली एक नाबालिग छात्रा का शव गांव की नदी में तैरता नजर आया। शव मिलने की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए। इधर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा बनाने के बाद शव को पीएम के लिए अस्पताल पहुंचाया। वहीं पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच में जुट गई है।
ये भी पढ़ें- अमर उजाला संवाद पहली बार मध्य प्रदेश में, 26 जून को भोपाल में जुटेंगी हस्तियां
इधर इस घटना को लेकर थाना प्रभारी एमआर रोमड़े ने बताया कि पुलिस को बड़ी बिलखेड़ नदी में एक अज्ञात डेड बॉडी मिलने की सूचना मिली थी। मौके पर जांच के दौरान एक बच्ची का शव पाया गया। पास में ही मृतिका का दुपट्टा और स्कूटी की चाबी भी पड़ी मिली है। इस मामले की जांच में मालूम चला कि स्थानीय निवासी गनी भाई मानकर द्वारा अपनी एक नाबालिग नातिन के गुमने की शिकायत पुलिस में दर्ज की गई थी। जो घर से करीब कल दोपहर 11:00 बजे केवाईसी अपडेट कराने का कह कर निकली थी। लेकिन जब वह वापस घर नहीं आई और तलाश के बाद भी नहीं मिली, तब शाम को उन्होंने थाने पर आकर शिकायत की थी। यह नाबालिग बच्ची से जुड़ा मामला होने पर पुलिस ने तुरंत ही संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर तलाश शुरू की थी, और रविवार को उस बालिका की लाश मिली है।
ये भी पढ़ें- लव मैरिज के छह महीने बाद पत्नी ने दिया पति को जहर, सास-ससुर के साथ नहीं रहने का बना रही दवाब
उन्होंने बताया कि, फिलहाल इस मामले में मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया जा रहा है और जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। प्रथम दृष्टया इस मामले की जांच में मालूम चला है कि बच्ची बिलखेड़ ग्राम जाने के लिए निकली थी। जहां नदी के पास उसने स्कूटी खड़ी की थी, और उसकी तलाश के दौरान उसके परिजनों को वह स्कूटी मिली थी, जो वो घर लेकर आ गए थे। लेकिन रविवार को जहां डेड बॉडी मिली है उस स्थान पर उसका दुपट्टा और उस स्कूटी की चाबी भी रखी मिली है।