{"_id":"6857dc00a55bcf3e85082d46","slug":"video-video-amethi-malta-natha-para-taja-bhava-ma-bha-vakalpaka-maraga-gava-ka-tata-saparaka-2025-06-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: Amethi: मालती नदी पर तेज बहाव में बहा वैकल्पिक मार्ग, गांवों का टूटा संपर्क","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: Amethi: मालती नदी पर तेज बहाव में बहा वैकल्पिक मार्ग, गांवों का टूटा संपर्क
टिकरिया भौसिंहपुर के पास मालती नदी पर बन रहे पुल के पास शनिवार रात तेज बहाव में वैकल्पिक मार्ग बह जाने से अमेठी-संग्रामपुर मार्ग पूरी तरह बंद हो गया। इस मार्ग से जुड़े करीब 90 पुरवों का जिला मुख्यालय और तहसील से संपर्क कट गया। ग्रामीणों को अब 8 से 10 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करना पड़ रहा है।
करीब दो माह से पुल निर्माण का काम जारी है। 1.72 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन पुल के पास सात लाख रुपये की लागत से वैकल्पिक मार्ग बनाने का प्रस्ताव था। कार्यदायी संस्था ने फिलहाल ढाई लाख रुपये खर्च कर केवल मिट्टी डालकर मार्ग बना दिया था। शनिवार रात तेज बारिश से यह बह गया।
शेष साढ़े चार लाख रुपये से नया मार्ग तैयार किया जाएगा। पुल के दूसरी ओर इंटर कॉलेज, बालिका विद्यालय, कस्तूरबा विद्यालय, ब्लॉक कार्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, थाना और मां कालिकन धाम स्थित हैं। वैकल्पिक मार्ग बंद होने और आवागमन रुकने से छात्र, श्रद्धालु और मरीज सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। पुल के दोनों तरफ करीब पुरवों का संपर्क टूट गया है।
ग्रामीणों ने उठाई आवाज, जताई नाराजगी
ग्रामीण शिवा सिंह, शुभम राठौर, रिंकू सिंह, कमला पांडेय, चंदन गुप्ता, धीरज कुमार, रेनू, मोनू समेत कई लोगों ने बताया कि वैकल्पिक मार्ग पर सिर्फ मिट्टी डाल दी गई थी। न गिट्टी डाली गई, न खड़ंजा। आए दिन वाहन फंसते थे। पहले भी गुणवत्ता को लेकर शिकायत की गई थी, लेकिन विभाग ने अनसुनी कर दी। अब मार्ग बहने से रोजमर्रा की जरूरतों के लिए परेशान होना पड़ रहा है। मां कालिकन धाम पर सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को परेशानी होगी। स्थानीय युवाओं के अनुसार संग्रामपुर से अमेठी पढ़ाई करने वाले छात्र प्रतिदिन इसी रास्ते से कॉलेज जाते हैं। माँ कालिकन धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को भी दूसरी ओर भटकना पड़ रहा है। सोमवार को भारी भीड़ की आशंका से प्रशासन की चिंता और बढ़ गई है।
मानक के अनुसार दोबारा बन रहा वैकल्पिक मार्ग
लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता अमित पाठक ने बताया कि तेज बहाव से बना अस्थायी मार्ग बह गया है। पुल निर्माण अप्रैल 2026 तक पूरा होना है। कार्यदायी संस्था को शेष राशि से मानक अनुसार वैकल्पिक मार्ग जल्द तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।