छत्तीसगढ़िया एक्ट्रेस ज्योत्सना ताम्रकार से कटनी जंक्शन के आउटर में लूट होने का मामला समाने आया है। एक्ट्रेस ज्योत्सना ताम्रकार ने अपना वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में शेयर किया है। ज्योत्सना के मुताबिक कटनी जंक्शन के पास उनके साथ लूट के साथ मारपीट हुई है, जिसका शिकार न सिर्फ वो, बल्कि S1 से लेकर S5 के बीच बैठे कई यात्रियों से इस तरह की घटना हुई।
जानकारी के मुताबिक ज्योत्सना ताम्रकार एक छत्तीसगढ़िया एक्ट्रेस है जो ट्रेन क्रमांक 18248 रीवा बिलासपुर एक्सप्रेस सफर कर रही थी तभी कटनी जंक्शन के आउटर के पास अज्ञात बदमाश द्वारा खिड़की से पर्स छीनकर भागने का प्रयास किया था, लेकिन ज्योत्सना ने सजगता दिखाते हुए उसका हाथ जोर से पकड़कर मदद के लिए आवाज लगाने लगीं। तभी शातिर बदमाश ज्योत्सना के आंख में हमला करते हुए भाग निकला। छत्तीसगढ़िया एक्ट्रेस के मुताबिक ये कोई एक व्यक्ति का काम नहीं बल्कि पूरा गिरोह है, क्योंकि एक साथ कई लोगों के साथ घटना हुई है। वहीं जब GRP और RPF से मदद के लिए फरियादी ने 139 नंबर में कॉल किया तो उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई।
ये भी पढ़ें-
मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी, 9 घंटे के अंदर सीधी में 2 इंच हुई बारिश, कई नदी-नाले उफान पर
फिलहाल ज्योत्सना ताम्रकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय रेल मंत्री से लेकर रेल अधिकारियों से मामले की रेल यात्री की सुरक्षा में बड़ी चूक बताते हुए अपनी शिकायत दर्ज कराई है, ताकि दोषियों को गिरफ्तार किया जा सके। वहीं जब पूरे मामले पर कटनी GRP टीआई एल. पी. कश्यप ने बताया कि हमें इस मामले पर किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं मिली है। सोशल मीडिया से जानकारी लगी है। जांच शुरू करवाई जाएगी। इसके साथ-साथ आउटर में लगे CCTV कैमरे की जांच करते हुए दोषियों को चिन्हित करते हुए उन पर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।