अलवर के मत्स्य उद्योग नगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कुख्यात अपराधी नासिर मेव को गिरफ्तार किया है। नासिर के ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था और पुलिस को इसे पकड़ने में काफी मेहनत करनी पड़ी।
क्या है मामला?
नासिर मेव हीरवाड़ी इलाके का रहने वाला है और ट्रांसपोर्ट कंपनियों से जुड़ी धोखाधड़ी में शामिल रहा है। वह ट्रकों के फर्जी चैसिस नंबर, नंबर प्लेट, ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य दस्तावेज तैयार कर माल को गायब कर देता था। जनवरी 2025 में अडानी कंपनी के सरसों तेल से भरे ट्रक की चोरी में भी यह मुख्य आरोपी था।
कैसे करता था ठगी?
नासिर और उसके साथियों का तरीका बेहद शातिराना था। वे असली ट्रकों के कागज़ात बदलकर उन्हें नकली बना देते और फिर उनमें लदा माल किसी और को बेच देते थे। इस तरह ये गिरोह अब तक कई कंपनियों का माल गायब कर चुका है और लाखों रुपये का नुकसान पहुंचा चुका है।
यह भी पढ़ें: चोरों ने फिर चटकाए दो घरों के ताले, नौ लाख से अधिक की चोरी, जांच में जुटी पुलिस
महाराष्ट्र से भी जुड़े हैं तार
पुलिस के अनुसार, नासिर का संपर्क महाराष्ट्र निवासी अंतरराज्यीय ठग जावेद से भी है। पुलिस ने नासिर के पास से एक ट्रक और एक कार भी जब्त की है।
जांच में और खुलासों की उम्मीद
पुलिस अब नासिर से पूछताछ कर रही है ताकि पता चल सके कि गिरोह अब तक किन-किन कंपनियों का माल चुरा चुका है और कितनी ठगी की है। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। गिरोह ने अडानी कंपनी के ट्रक को भी गायब कर दिया था, जिससे साफ है कि ये बड़े-बड़े नामों को भी निशाना बनाते थे। पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।