Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Shimla News
›
grand event was organized at the Indian Institute of Advanced Studies, Shimla on International Yoga Day, watch the video
{"_id":"68567fe554f4d5228008b5da","slug":"video-grand-event-was-organized-at-the-indian-institute-of-advanced-studies-shimla-on-international-yoga-day-watch-the-video-2025-06-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"Shimla: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान शिमला में हुआ भव्य आयोजन, देखें वीडियो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shimla: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान शिमला में हुआ भव्य आयोजन, देखें वीडियो
शिमला ब्यूरो
Updated Sat, 21 Jun 2025 03:18 PM IST
Link Copied
भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान, शिमला में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी), और जिला आयुष विभाग (हिमाचल प्रदेश) के संयुक्त तत्वाधान में आज प्रातः 6:30 बजे से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 का आयोजन ऐतिहासिक मुख्य भवन प्रांगण में भव्यता व गरिमा के साथ संपन्न हुआ। योग की भारतीय परंपरा का यह उत्सव स्वास्थ्य जागरुकता, अनुशासन और सामूहिक सहभागिता का सशक्त उदाहरण बना। इस वर्ष की थीम "एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” रही, जो मानव स्वास्थ्य और पर्यावरण की पारस्परिकता को रेखांकित करती है। कार्यक्रम का प्रारंभ संस्थान के सचिव मेहर चंद नेगी के स्वागत भाषण से हुआ, जिन्होंने योग की सार्वभौमिकता और इसकी जीवन उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित अधिकारियों, प्रतिभागियों तथा अतिथियों का अभिनंदन किया। इसके बाद जिला आयुष अधिकारी डॉ. अश्विन शर्मा ने मुख्य वक्तव्य दिया, जिसमें उन्होंने योग को भारतीय ज्ञान परंपरा का अमूल्य योगदान बताते हुए इसे आंतरिक और बाह्य स्वास्थ्य का समन्वित माध्यम बताया। 7:00 बजे से कॉमन योग प्रोटोकॉल सत्र का संचालन किया गया, जिसका नेतृत्व डॉ. निशा और डॉ. स्वाति शर्मा ने किया। उनके साथ मंच पर डॉ. पारुल शर्मा एवं ऋतु रावत ने सह-प्रशिक्षिकाओं के रूप में प्रतिभाग किया और आसनों, प्राणायाम तथा ध्यान के विभिन्न अभ्यासों का प्रदर्शन कर सभी प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम के अंत में लेफ्टिनेंट कर्नल प्रवीण ठाकुर, अधिकारी कमांडिंग, एनसीसी शिमला की ओर से धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया, जिसमें उन्होंने संस्थान, आयुष विभाग, एनसीसी, इकाई तथा सभी सहभागी प्रशिक्षकों एवं कैडेटों का आभार व्यक्त किया। पूरे कार्यक्रम का मंच संचालन संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी अखिलेश पाठक, सेल एवं जनसंपर्क अधिकारी द्वारा किया गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।