Shimla: आसान होगी गांवों की राह, पीएमजीएसवाई व नाबार्ड से कई सड़कें चौड़ी करने की मंजूरी
शिमला जिले के ग्रामीण इलाकों को जोड़ने वाली सड़कें अब चौड़ी की जाएंगी। इससे गांवों से शहर की राह आसान होगी।
विस्तार
हिमाचल प्रदेश शिमलाजिले के ग्रामीण इलाकों को जोड़ने वाली सड़कें अब चौड़ी की जाएंगी। इससे गांवों से शहर की राह आसान होगी। नाबार्ड और पीएमजीएसवाई के तहत जिले की कई सड़कों के चौड़ीकरण की योजना को मंजूरी मिल गई है। मार्च से इनका काम शुरू हो जाएगा। जिले के धरेच से फागू तक की 14 किलोमीटर सड़क को अब डबललेन में बदला जाएगा। इससे सड़क किनारे बस दर्जनों गांवों के हजारों लोगों को फायदा होगा। नाबार्ड ने इस सड़क को डबललेन करने के 15 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है। मंजरी मिलते के बाद अब लोक निर्माण विभाग के कसुम्पटी मंडल ने इसकी टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। मार्च से इसका काम शुरू करने की तैयारी है। अभी यह सड़क काफी संकरी है। अब इस साल इसे डबललेन में बदल दिया जाएगा।
इनमें कई संपर्क सड़कें चौड़ी होंगी तो कई मुख्य सड़कें अपग्रेड की जाएंगी। बजट आने पर इस साल ही ज्यादातर सड़कों का काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। जिले के ऊपरी शिमला क्षेत्र में तीखे मोड़, ब्लैक स्पॉट, क्रैश बैरियर की कमी और गड्ढेदार सड़कों के कारण हर साल कई बड़े हादसे होते हैं। सड़कों की हालत सुधरने से हादसों में कमी आने की उम्मीद है। ये सभी सड़कें वर्तमान में संकरी हैं। कुछ की हालत बेहद खस्ता है। अब केंद्र सरकार से उनके लिए बजट को मंजूरी मिलने से जल्द इनके पक्के और चौड़ा होने की उम्मीद है।
नाबार्ड से धरेच फागू सड़क को डबललेन करने की मंजूरी मिल गई है। कसुम्पटी की चार अन्य सड़कें पीएमजीएसवाई के तहत चौड़ी होंगी। जल्द ही इनका काम शुरू कर दिया जाएगा।- नवीन कौंडल, अधिशासी अभियंता, कसुम्पटी मंडल