सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Himachal Weather: rain and snowfall forecast for three days, cold wave continues

Himachal Weather: हिमाचल में करवट बदल सकता है माैसम, तीन दिन बारिश-बर्फबारी के आसार, शीतलहर जारी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शिमला। Published by: Krishan Singh Updated Mon, 12 Jan 2026 11:38 AM IST
विज्ञापन
सार

 पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से माैसम करवट बदल सकता है। राज्य में तीन दिन बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। 

Himachal Weather: rain and snowfall forecast for three days, cold wave continues
हिमाचल में बारिश-बर्फबारी के आसार। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हिमाचल प्रदेश में ताजा पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से माैसम करवट बदल सकता है। राज्य में तीन दिन बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। राज्य में माैजूदा विंटर सीजन में अभी तक सामान्य से 88 फीसदी कम बारिश हुई है। राज्य में सूखे जैसे हालात है। ऐसे में माैसम विभाग के बारिश-बर्फबारी के पूर्वानुमान से राहत की उम्मीद है। उधर, राज्य में शीतलहर का प्रभाव लगातार जारी है। राज्य में 18 स्थानों पर न्यूनतम पारा 5 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया है। बरठीं, हमीरपुर, कांगड़ा, ऊना व मंडी में शीतलहर दर्ज की गई। हालांकि, शिमला में रात के तापमान में कुछ सुधार आया है। आज शिमला सहित आसपास भागों में धूप खिलने के साथ हल्के बादल छाए हुए हैं। 

Trending Videos

कोहरे से ऊना में ट्रेनों की रफ्तार थमी
वहीं ऊना क्षेत्र में सुबह सूरज निकलने के बावजूद भी रेलवे लाइन पर घना कोहरा छाया है, जिससे रेल यातायात प्रभावित हुआ। वंदे भारत अपने तय समय से एक घंटा और साबरमती एक्सप्रेस भी 50 मिनट देरी से ऊना रेलवे स्टेशन पहुंची। कोहरा इतना अधिक था कि कई स्थानों पर दृश्यता बेहद कम हो गई। इसके चलते लोकल पायलटों को सिग्नल देखने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों की गति धीमी रखी गई। कोहरे के कारण कई यात्री ट्रेनों के अपने निर्धारित समय पर पहुंचने में देरी दर्ज की गई। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से संयम बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि सुरक्षा सर्वोपरि है। पांवटा साहिब व सुंदरनगर में भी कोहरा दर्ज किया गया। 

विज्ञापन
विज्ञापन

कहां कितना न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 8.8, सुंदरनगर 1.3, बरठीं 1.0, कल्पा 2.4, धर्मशाला 2.6, ऊना 2.0, नाहन 5.3, पालमपुर 3.0, सोलन 1.2, मनाली 2.1, कांगड़ा 3.0, मंडी 2.4, बिलासपुर 4.5, हमीरपुर 1.6, जुब्बड़हट्टी 5.2 , कुफरी 6.8, कुकुमसेरी -9.6, नारकंडा 3.8, रिकांगपिओ 6.4, बरठीं 1.0, पांवटा साहिब 6.0, सराहन 4.2, देहरागोपीपुर 5.0, ताबो -7.8, नेरी 5.9 व बजाैरा में 2.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

कोहरे का कहर, ऊना में कर्मियों को ले जा रही गाड़ी पलटी, आठ घायल
हिमाचल में घने कोहरे का कहर जारी है। ऊना में नेस्ले टाहलीवाल के कर्मचारियों की ट्रैवलर गाड़ी रविवार सुबह करीब 6 के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक ट्रेनी युवती समेत आठ कर्मचारी घायल हुए हैं। इन्हें उपचार के लिए ऊना अस्पताल रेफर किया गया। बीते दिन भी गगरेट से सटे पंजाब के दसूहा में धुंध के चलते ऊना के चार युवकों की जान चली गई थी।  गाड़ी सड़क किनारे लगे पैरापिट को तोड़ते हुए लगभग 20 फीट नीचे नाले में जा गिरी। हादसा इतना भीषण था कि वाहन के परखच्चे उड़ गए और अंदर बैठे कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए। डीएसपी हरोली मोहन रावत ने बताया कि वाहन चालक से पूछताछ की जा रही है। घायलों में बलजिंद्र सिंह पूबोवाल, इकबाल सिंह पूबोवाल, हर्ष गोंदपुर, चालक रमन, पलक (ट्रेनी), गुलशन कुठार, अंकुश कुठार और उमेश दुलैहड़ शामिल हैं। इनमें से हर्ष, उमेश और चालक रमन की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें ऊना अस्पताल रेफर किया गया। 
 

इस दिन से बारिश-बर्फबारी के आसार
माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार पूरे प्रदेश में 15 जनवरी तक माैसम साफ रहने के आसार हैं। 15 की रात को ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। इसके प्रभाव के राज्य के ऊंचाई वाले कई भागों में 16 से 18 जनवरी तक बारिश-बर्फबारी की संभावना है। वहीं 12 से 16 जनवरी तक बिलासपुर, मंडी, कांगड़ा, हमीरपुर, ऊना, सोलन व सिरमाैर के कुछ स्थानों पर सुबह और देर रात के समय घना कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट है। आज व कल कुछ स्थानों पर शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed