सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   This year, there are more auspicious wedding dates; wedding bells will ring from this date, bookings begin.

Wedding Dates 2026: इस साल विवाह के शुभ मुहूर्त ज्यादा, 4 फरवरी से बजेंगी शहनाइयां, बुकिंग शुरू

दीक्षा सरोय, संवाद न्यूज एजेंसी, शिमला। Published by: Krishan Singh Updated Mon, 12 Jan 2026 02:22 PM IST
विज्ञापन
सार

बीते वर्ष शादियों के करीब 50 शुभ मुहूर्त थे जबकि इस वर्ष ज्यादा यानी 75 शुभ मुहूर्त हैं।  इस वर्ष फरवरी, अप्रैल, जून और अगस्त में शादियों के सबसे ज्यादा शुभ मुहूर्त हैं। 
 

This year, there are more auspicious wedding dates; wedding bells will ring from this date, bookings begin.
Wedding Dates In 2026 - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नए वर्ष में फरवरी से शादी की शहनाइयां बजनी शुरू हो जाएंगी। अगले महीने 4 फरवरी से घरों में शादी की रौनक लौट आएगी। इस वर्ष पिछले वर्ष के मुकाबले शादी के ज्यादा शुभ मुहूर्त हैं। इसी के साथ शादियों का सीजन दोबारा शुरू होने से शहर के मैरिज हॉल और होटलों में भी एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। गौरतलब है कि बीते वर्ष शादियों के करीब 50 शुभ मुहूर्त थे जबकि इस वर्ष ज्यादा यानी 75 शुभ मुहूर्त हैं। ऐसे में लोग और कारोबारी खासे खुश हैं। इस वर्ष फरवरी, अप्रैल, जून और अगस्त में शादियों के सबसे ज्यादा शुभ मुहूर्त हैं। 

Trending Videos

मकर संक्रांति से शुरू होंगे मांगलिक कार्य
ज्योतिषाचार्य मस्तराम के अनुसार 14 फरवरी यानी मकर संक्रांति से सभी मांगलिक कार्य शुरू हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि 4 दिसंबर को खारमास शुरू होने के बाद से सभी मांगलिक कार्य बंद हो गए थे। दक्षिणायन में मांगलिक कार्य बंद होते हैं और मकर संक्रांति के बाद उत्तरायण शुरू हो जाएगा। ऐसे इसके बाद नामकरण, मुंडन, गृह प्रवेश, यज्ञ और कथाओं जैसे मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे। कहा कि वैसे तो सभी मांगलिक कार्य 15 फरवरी से शुरू हो जाएंगे लेकिन विवाह का पहला मुहूर्त 4 फरवरी को होगा। इसके बाद वर्ष भर विवाह के कई शुभ मुहूर्त हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

जानिए किस महीने कब होंगे विवाह मुहूर्त
स्थानीय पंचांग दिवाकर और मार्तंड के अनुसार इस वर्ष फरवरी में 4, 5, 10, 20, 21, 24, 25 और 26 को विवाह मुहूर्त रहेंगे। मार्च माह में 9, 10, 11 और 12 तारीख को एक्सन घरों में शहनाइयां बजेंगी। अप्रैल में अधिक यानी 20, 21, 25, 26, 29 और 30 को विवाह हो सकेंगे। मई में 5, 6, 7, 8, 9, 10 और 13 तारीख शिव को शादियां होंगी। इसके बाद 19 जून तक विवाह का कोई शुभ मुहूर्त नहीं है। जून में 19, 20, 22, 23, 24, 25, 26, 27 और 29 जून तक विवाह के शुभ मुहूर्त हैं। इसके बाद जुलाई में 1, 3, 4, 6, 7, 8, 9 और 11 तक शहनाइयां बज सकेंगी। इसके बाद 13 अगस्त से दोबारा विवाह के मुहूर्त शुरू होंगे। 13, 18, 20, 22, 23, 24, 25, 29 और 30 तक विवाह के शुभ मुहूर्त हैं। सितंबर 3, 4, 5, 12, 13, 14 और 21 तक शहनाइयां बजेंगी। इसके बाद अक्तूबर में विवाह नहीं होंगे। इसके बाद 2 नवंबर से दोबारा मांगलिक कार्य शुरू होंगे। 2, 3, 10, 11, 12, 13, 25 और 26 नवंबर तक विवाह के मुहूर्त हैं। वहीं दिसंबर में 12 तारीख के बाद विवाह और अन्य मांगलिक कार्य दोबारा शुरू रुक जाएंगे। वर्ष के अंतिम माह में 2, 3, 4, 5, 6, 11 और 12 दिसंबर तक शादियों के लिए शुभ मुहुर्त रहेंगे। यह जानकारी ज्यातिषाचार्य मस्तराम और गंज बाजार के राधा-कृष्ण मंदिर के पंडित उमेश नौटियाल ने दी। 

फरवरी के लिए बुकिंग शुरू
 होटल एंड बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रिंस कुकरेजा ने बताया कि होटलों में एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। वहीं संपदा शाखा की अधीक्षक रीता टंडन ने बताया कि शादियों के लिए सामुदायिक भवनों के हॉल की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। हालांकि अभी ज्यादा बुकिंग नहीं आई है लेकिन इस सीजन अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि उनके अधीन 6 सामुदायिक भवन हैं और एक टेंडर पर है। यह केंद्र कृष्णा नगर, क्लेस्टन, समरहिल, न्यू शिमला, सिमिट्री, संजौली और ठेके पर चल रहा सामुदायिक भवन ढली में स्थित है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed