Shimla: डीसी अनुपम कश्यप बोले- मंदिरों में रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया जल्द होगी शुरू
उपायुक्त अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में सोमवार को मंदिर न्यासों के चेयरमैन के साथ विशेष बैठक आयोजित की गई।
विस्तार
शिमला जिले के मंदिर न्यासों के तहत रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया प्रशासन ने शुरू कर दी है। उपायुक्त अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में सोमवार को मंदिर न्यासों के चेयरमैन के साथ विशेष बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि जिला के विभिन्न मंदिर न्यासों में करीब 48 पद रिक्त हैं। इन पदों की भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू कर दी जाएगी। फिलहाल रिक्त पदों की सूचना प्रदेश सरकार को दी जाएगी। इन पदों को भरने के लिए अनुमोदन कर दिया गया है। अब मंदिर न्यास तय कमेटी के तहत ही भर्ती प्रक्रिया करेगी। उपायुक्त ने कहा कि जिला के मंदिर में बेहतर प्रबंधन संचालन के लिए सभी पदों का भरा होना आवश्यक है। रिक्त पदों के चलते मंदिर व्यवस्थाएं काफी प्रभावित होती है। उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि मंदिर के भर्ती प्रक्रिया प्रदेश सरकार द्वारा तय किए गए मानकों के हिसाब से ही होगी है। हर पद के लिए सरकार की ओर से योग्यताएं एवं शर्तें तय की गई हैं। सरकार के आदेशों के अनुसार ही भर्ती प्रक्रिया को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। जिला के पांच मंदिरों में पुजारी, मल्टीपर्पज, अकाउंटेंट, क्लर्क आदि पदों को भरा जाएगा।
मंदिर न्यासों की वेबसाइट बनेगी
कश्यप ने कहा कि जिला के मंदिर न्यासों की वेबसाइट बनाने के कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए है। जाखू, संकटमोचन और तारा देवी मंदिर न्यास वेबसाइट बन चुकी है। इसके अलावा शेष मंदिरों को वेबसाइट बनेगी। इन वेबसाइट पर मंदिर के बारे में सारी सूचनाएं उपलब्ध रहेंगी। ऑनलाइन भंडारा बुकिंग, लाइव आरती, आदि सूचनाएं उपलब्ध रहेंगी। इस मौके पर एसी टू डीसी देवी चंद ठाकुर, एसडीएम शिमला ग्रामीण मंजीत शर्मा, एसडीएम रामपुर हर्ष अमरेंद्र नेगी, एसडीएम शिमला शहरी ओशिन शर्मा सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।
जाखू की तर्ज पर हर मंदिर में बनेगा डेवलपमेंट प्लान, तारा देवी मंदिर के किए बनेगा वैकल्पिक मार्ग
बैठक में फैसला लिया गया कि जाखू की तर्ज पर हर मंदिर परिसर में विस्तारीकरण और अत्याधुनिक सुविधाओं को लेकर डेवलपमेंट प्लान बनेगा। इस प्लान को बनाने का कार्य एक महीने के भीतर मंदिर न्यास पूर्ण करेगा। तारा देवी, संकटमोचन, हाटकोटी और सराहन मंदिर न्यास में डेवलपमेंट प्लान बनेगा। भविष्य में श्रद्धालुओं की संख्या के हिसाब से बेहतरीन सुविधाएं मुहैया करवाने में ये डेवलपमेंट प्लान काफी कारगर साबित होगा। बैठक में फैसला लिया गया है तारा देवी मंदिर के किए वैकल्पिक मार्ग तैयार किया जाएगा ताकि मंदिर पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को जाम की दिक्कतों का सामना न करना पड़े। बैठक में एक अन्य सड़क निकाले जाने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई । एक सड़क से प्रवेश और दूसरी सड़क से वाहनों की निकासी हो सके। उपायुक्त अनुपम कश्यप ने मंदिर न्यास को अन्य वैकल्पिक मार्ग की तलाशी के आदेश दिए है।
ड्रग्स की रोकथाम के लिए सख्ती करने के निर्देश
जिला स्तरीय एनकोर्ड समिति की बैठक उपायुक्त अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई। इसमें मादक द्रव्यों के सेवन, (ड्रग्स) की रोकथाम, खुले में शराब पीने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और पंचायत स्तर पर एंटी-ड्रग अभियानों पर चर्चा हुई, ताकि हिमाचल को नशामुक्त बनाया जा सके। जिला में 248 नशा निवारण समितियों का गठन किया जा चुका है। इन समितियों के माध्यम से प्रशासन को नशे के कारोबार करने वालों के बारे में सूचना मिल रही है उपायुक्त ने कहा कि 18 जनवरी को शिमला एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।। इसमें एसडीएम, डीएसपी, डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी, सहायक डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी, डीएफओ, सहित जिला स्तर के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इस कार्यशाला में नशे के मामलों में कोर्ट में संख्या अधिक होने के चलते विशेष रणनीति बनाई जाएगी। इस कार्यशाला ने प्रशिक्षण दिया जाएगा कि मामलों की जांच किस तरह प्रभावी बन सके और कोर्ट ने आरोपितों को सजा मिल सके। जिला को नशा मुक्त बनाने के लिए हम सभी को एकजुट होकर काम करना होगा उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि जिला में सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। सिरमौर के हरिपुरधार बस हादसे से हमें सीख लेने की जरूरत है। जिला में सभी वाहन चालकों को जागरूक किया जाए कि व्यावसायिक वाहनों में ओवरलोडिंग न हो। इसके साथ ही वाहनों की फिटनेस पूर्ण होने के बाद ही सड़कों पर चलाएं। उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए कि ट्रैफिक और परिवहन विभाग के नियमों का सख्ती से पालन करें। उन्होंने कहा जिला में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने की दिशा में प्रभावी तरीके से कार्य करें। इस मोके पर अतिरिक्त उपायुक्त दिव्यांशु सिंघल सहित सभी एसडीएम मौजूद रहे।