देशभर में आज 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। इसी क्रम में टोंक जिले में भी विभिन्न स्थानों पर भव्य आयोजन किए गए। खास बात यह रही कि इस बार राजस्थान सरकार ने नवाचार करते हुए पर्यटन और धार्मिक स्थलों पर भी योग दिवस मनाया।
टोंक में बारिश के कारण स्थान परिवर्तित कर मुख्य कार्यक्रम अम्बेडकर खेल स्टेडियम के इंडोर हॉल में आयोजित किया गया। इसके अलावा जिले के प्रसिद्ध कल्याण धणी मंदिर, हाड़ी रानी बावड़ी, बीसलपुर बांध, मांडकला सरोवर और हाथीभाटा जैसे स्थलों पर भी पहली बार योग दिवस का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
बीसलपुर बांध पर पहली बार आयोजित योग दिवस में भी बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने सहभागिता निभाई। अम्बेडकर स्टेडियम के इंडोर हॉल में हुए समारोह में प्रभारी सचिव महावीरप्रसाद मीणा, पूर्व सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया, टोंक एसपी विकास सांगवान, जिला प्रमुख सरोज बंसल समेत तमाम प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें: Jaipur News: तीन साल पहले के मामले में छात्र नेता निर्मल चौधरी गिरफ्तार, विधायक अभिमन्यु पूनिया भी साथ पहुंचे
कार्यक्रम के दौरान कई जटिल योगासन कराए गए, जिनमें जिला प्रमुख सरोज बंसल, पूर्व सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया, भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्रवीर सिंह चौहान, पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता, एडीएम रामरतन सांकरिया और एसपी विकास सांगवान जैसे नेता व अधिकारी भी सक्रिय रूप से योग करते नजर आए।
कार्यक्रम का सबसे रोचक क्षण तब आया जब मासूम बच्चों द्वारा मंच पर कठिन योगाभ्यास प्रस्तुत किया गया। इसे देखकर पूर्व सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया खुद को रोक नहीं पाए और मंच की ओर दौड़ते हुए पहुंचे, फिर बच्चों के साथ ताबड़तोड़ जटिल योगासन करने लगे। उनकी सक्रियता देख हॉल में मौजूद लोग आश्चर्यचकित रह गए।
मीडिया से बातचीत के दौरान जौनपुरिया ने बताया कि वे प्रतिदिन सुबह 3 बजे उठकर तीन घंटे योगाभ्यास करते हैं। उन्होंने कहा कि योग से ही निरोगी जीवन संभव है और उन्होंने टोंक जिलेवासियों को भी स्वस्थ जीवन जीने का संदेश दिया।
वहीं प्रभारी सचिव महावीर प्रसाद मीणा ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से पहली बार पर्यटन स्थलों पर योग दिवस का आयोजन कर एक नई पहल की गई है, जिससे पूरे प्रदेश में योग दिवस को भव्य तरीके से मनाया गया।