डीडवाना-कुचामन जिले के हनुमानगढ़-किशनगढ़ मेगा हाईवे पर स्थित आईटीआई कॉलेज के सामने एक स्लीपर बस और दो कारों के बीच जबरदस्त भिड़ंत हुई। हादसे में मौके पर 04 लोगों की मौत हो गई जबकि 03 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों का इलाज अजमेर के राजकीय पंडित जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में चल रहा है।
दरअसल,डीडवाना-कुचामन जिले के परबतसर के किशनगढ़ - हनुमान गढ़ मेगा हाईवे पर स्लीपर बस और दो कारों के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। इस भीषण हादसे में मौके पर ही 04 लोगों की मौत हो गई जबकि एक नाबालिक बच्ची सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही परबतसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। कारों में फंसे घायलों को बाहर निकाला गया। इनको एंबुलेंस की सहायता से परबतसर के राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने घायलों का प्राथमिक उपचार करने बाद उन्हें अजमेर रैफर कर दिया। वहीं पुलिस ने वाहनों में फंसे लोगों को बाहर निकलवाया। मृतकों के शवों को परबतसर राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है । दुर्घटना की वजह से हाइ-वे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन की सहायता से तीनों वाहनों को अलग-अलग करवाया।
ये भी पढ़ें-ई-मित्र काउंटर पर खड़े युवक को हार्ट अटैक,सीपीआर देकर शख्स ने बचाई जान,यूट्यूब से सीखा था तरीका
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि शनिवार को दोपहर 02 बजे के करीब डीडवाना से किशनगढ़ की तरफ स्लीपर बस जा रही थी। इसी दौरान पीछे से आ रही कार ने स्लीपर बस को ओवरट्रेक कर सामने से आ रही कार को टक्कर मार दी। इससे एक कार स्लीपर बस में आ घुसी। हादसे में कार में सवार सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं एक और घायल को अजमेर रेफर किया गया। जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इस हादसे में एक तीन वर्षीय बालिका और एक महिला घायल हो गईं जिनको अजमेर रेफर किया गया है। फिलहाल मर्तकों के परिवार वालों से संपर्क किया जा रहा है।