अलवर एनईबी थाना इलाके में 60 फीट रोड स्थित रामनगर कॉलोनी कट पर ज्वेलरी की दुकान का शटर काटकर लाखों रुपये के जेवरात चोरी करने वाले तीन शातिर बदमाशों को पुलिस ने जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने ज्वेलरी की दुकान में चोरी करने से पहले सिद्धार्थ विहार कॉलोनी से एक स्कूटी चोरी की थी, उसी स्कूटी का इस्तेमाल कर पूरी वारदात को अंजाम दिया गया था।
पहले चुराई स्कूटी फिर घटना को दिया अंजाम
एनईबी थाना पुलिस के अनुसार बदमाशों ने पहले सिद्धार्थ विहार कॉलोनी निवासी चंद्र सिंह के मकान से स्कूटी चुराई, इसके बाद उसी रात 60 फीट रोड पहुंचकर कृतिका ज्वेलर्स की शटर काटी और लाखों के जेवरात लेकर फरार हो गए।
पुलिस ने निकाली शिनाख्त परेड
इस सनसनीखेज चोरी के बाद एनईबी थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुकेश और राकेश उर्फ राखला को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर कुछ चोरी का माल भी बरामद किया और 60 फीट रोड से लेकर मुख्य बाजार तक शिनाख्त परेड भी कराई थी। इसके बाद तीनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
ये भी पढ़ें: राजस्थान के नाम दर्ज नया रिकॉर्ड: सूबे में मिली पहली दुर्लभ नीली तितली, किन-किन नामों से जानी जाती है; जानें
पुलिस ने क्या बताया?
जांच के दौरान जब स्कूटी चोरी के मामले में भी पुख्ता सबूत इन्हीं तीनों आरोपियों के खिलाफ मिले, तो पुलिस ने एक बार फिर कार्रवाई करते हुए जेल से प्रोडक्शन वारंट पर तीनों बदमाशों को गिरफ्तार किया। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। थाने के एएसआई देवी सहाय ने बताया कि 17 दिसंबर की रात 60 फीट रोड पर ज्वेलरी की दुकान का शटर काटकर बदमाश चोरी कर फरार हो गए थे।
उसी रात सिद्धार्थ विहार कॉलोनी निवासी चंद्र सिंह ने अपने घर से स्कूटी चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। जांच में सामने आया कि बदमाशों ने पहले स्कूटी चोरी की और फिर उसी स्कूटी से ज्वेलर्स की दुकान पहुंचकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार स्कूटी चोरी के मामले में भी आरोपियों की भूमिका पूरी तरह स्पष्ट हो चुकी है। तीनों आरोपियों को पूछताछ के बाद दोनों मामलों में न्यायालय में पेश कर पुनः जेल भेजा जाएगा।