तेलंगाना से उज्जैन दर्शन करने आ रहे यात्रियों की तूफान गाड़ी मंगलवार सुबह पाइप से भरे खड़े ट्रॉले से जा टकराई। हादसे में चालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे के समय वाहन में 13 लोग सवार थे। सभी तेलंगाना से उज्जैन होते हुए अयोध्या के लिए निकले थे।
नागझिरी थाना पुलिस ने बताया कि सम्भवतः कोहरे के कारण ड्राइवर को ट्राला नहीं दिखा और यह भीषण सड़क हादसा हो गया। इस घटना में ड्राइवर और दो अन्य पास में बैठे यात्री की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक गंभीर घायल को इंदौर रेफर किया गया है। इस घटना मे घायल हुए अन्य चार घायलों का उपचार उज्जैन के जिला अस्पताल में जारी। पुलिस ने बताया कि तूफान गाड़ी में कुल 13 लोग थे, जोकि उज्जैन बाबा महाकाल के दर्शन करने आ रहे थे, जहां से उन्हें अयोध्या जाना था। यह यात्री आज देवास के रास्ते होते हुए उज्जैन आ रहे थे। तभी नागझिरी थाना क्षेत्र के चन्देसरी गांव के पास यह भीषण सड़क हादसा हो गया।
इनकी हुई मौत
घटना में बी नरसिम्हा पिता बालचंद्रणा (20 वर्ष) और जगन्नाथ पिता बेंकेंटेस (26 वर्ष), निवासी कर्नाटक डोंगरामपुर, को मृत घोषित कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल शिवा कुमार पिता एलप्पा (25 वर्ष), निवासी फरीदपुर, को इंदौर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।
घायलों की इलाज के बाद छुट्टी
हादसे में टेंपो ट्रैक्स में सवार नरसिम्हा, रामप्पा, मलेन पिता नरसप्पा, अरतिद पिता लक्ष्मण (11 वर्ष), वाहन चालक बाल मंद्रप्पा, चिन्ना कुंधाकुंटा, जिया कुमार पिता एलव्या और काशष्या पिता चित्रा रामुनु घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामूली रूप से घायल लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
कोहरा ज्यादा था इसलिए हुई दुर्घटना
बताया जाता है कि आज सुबह कोहरा ज्यादा था इसी कारण तूफान गाड़ी चला रहे ड्राइवर को सड़क के किनारे खड़े पाइप से भरा ट्राला नहीं दिखा और गाड़ी की गति अत्यधिक तेज होने के कारण वह ट्राले में जा टकराई। तूफान और ट्राले की जोरदार भिड़ंत होने पर जगन और मासूम नाम के दो लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक यात्री और दूसरा ड्राइवर था।
ये भी पढ़ें- खाकी की कोशिशों को मिला समय का साथ, बलि की वेदी से 22 दिन बाद घर लौटा अपहृत मासूम; कैसे बची जान?
पुलिस के साथ ही ग्रामीणों ने की मदद
बताया जाता है कि आज सुबह घटित हुई इस घटना में पुलिस के साथ ही ग्रामीणों ने तुरंत मदद की और सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। इस भयावह दुर्घटना में दो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी जबकि एक की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई।