उज्जैन की महाकाल थाना पुलिस ने शुक्रवार सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए चाइना डोर बेच रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से जब्त की गई 25 गट्टे चाइना डोर को मौके पर ही आग लगाकर नष्ट कर दिया।
कार्रवाई यहीं तक सीमित नहीं रही। पुलिस ने चाइना डोर बेचने वाले एक युवक का क्षेत्र में जुलूस निकालते हुए उठक-बैठक भी लगवाई, ताकि आमजन में सख्त संदेश जा सके कि जानलेवा चाइना डोर का कारोबार किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
महाकाल थाना पुलिस के अनुसार, बेगमपुरा क्षेत्र से सैफ नामक युवक को 25 गट्टे चाइना डोर के साथ पकड़ा गया, जो इसी इलाके में अवैध रूप से चाइना डोर का व्यापार कर रहा था। सैफ के साथ दो नाबालिगों को भी हिरासत में लिया गया है। सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद अन्य चाइना डोर विक्रेताओं पर भी कार्रवाई की जाएगी।
पढ़ें: नरबलि के इरादे से अपहृत 6 वर्षीय मासूम 22 दिन बाद सकुशल बरामद, चिकनपॉक्स और सूतक बना ढाल; जानें कैसे?
इधर, चाइना डोर से घायल होने का एक गंभीर मामला भी सामने आया है। विनय पिता धनश्याम तिवारी (20 वर्ष), निवासी जीरापुर, जो वर्तमान में जयसिंहपुरा क्षेत्र में किराए के मकान में रहकर पंडिताई का काम करता है, गुरुवार शाम करीब 6 बजे बाइक से सामान लेने जा रहा था। इसी दौरान अचानक चाइना डोर उसके गले में फंस गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल विनय को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां करीब दो घंटे तक उसका ऑपरेशन चला। डॉ. आंसू वर्मा ने बताया कि युवक के गले में 10 से 12 टांके आए हैं और ऑपरेशन के दौरान चाइना डोर का टुकड़ा भी निकाला गया। ऑपरेशन के बाद परिजन घायल को निजी अस्पताल ले गए।