{"_id":"695bf180bb906e279d025f6d","slug":"video-design-models-attract-first-year-students-of-upid-college-in-noida-2026-01-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"नोएडा: यूपीआईडी कॉलेज में पहले साल के छात्रों का कमाल, डिजाइन मॉडल्स ने खींचा ध्यान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नोएडा: यूपीआईडी कॉलेज में पहले साल के छात्रों का कमाल, डिजाइन मॉडल्स ने खींचा ध्यान
नोएडा ब्यूरो
Updated Mon, 05 Jan 2026 10:44 PM IST
नोएडा सेक्टर-62 स्थित यूपीआईडी कॉलेज में मटेरियल्स एंड प्रोसेस इन डिजाइन विषय के अंतर्गत छात्रों द्वारा तैयार किए गए डिजाइन मॉडल्स की प्रदर्शनी आयोजित की गई। प्रदर्शनी में बी.डेस प्रथम वर्ष के छात्रों ने अपने इनोवेटिव प्रोडक्ट्स प्रस्तुत किए, जो न केवल आकर्षक थे बल्कि रोजमर्रा की समस्याओं का समाधान भी पेश करते नजर आए। यूपीआईडी कॉलेज में देश के विभिन्न राज्यों से आए छात्र बी.डेस और एम.डेस की पढ़ाई कर रहे हैं। पहले ही साल में छात्रों द्वारा तैयार किए गए ये मॉडल्स उनकी रचनात्मक सोच और तकनीकी समझ को दर्शाते हैं। कई छात्र अपने डिजाइनों को आगे चलकर पेटेंट कराने की भी योजना बना रहे हैं। बी.डेस प्रथम वर्ष के छात्र राघीव अख्तर ने आर्टिस्ट और पेंटर की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए एक विशेष मैकेनिकल पेंसिल डिजाइन की है। बिहार के रहने वाले राघीव ने बताया आर्टिस्ट को अलग-अलग शेड के लिए कई पेंसिल रखनी पड़ती हैं। इसी परेशानी को समझते हुए मैंने एक ऐसी मैकेनिकल पेंसिल बनाई, जिसमें सभी शेड एक ही पेन में मौजूद हैं। यह लकड़ी से बनी है और एग्जागन शेप में है, जिससे इसे पकड़ना आसान होता है। वहीं दिल्ली में रहकर पढ़ाई कर रहे छात्र हर्ष ने छोटे कमरों की समस्या को ध्यान में रखते हुए फोल्डेबल शू रैक तैयार की है। उन्होंने कहा छात्र अक्सर छोटे कमरों में रहते हैं, जहां सामान रखने की जगह कम होती है। इसी वजह से मैंने आसानी से फोल्ड होने वाली शू रैक बनाई। इसे बनाने में करीब 18 घंटे लगे और इसमें लकड़ी, वेस्ट मटेरियल और गांव से लाई मच्छरदानी का इस्तेमाल किया गया है। लखनऊ की रहने वाली छात्रा उर्वरशी वर्मा ने लकड़ी से बना ‘सन गोल्ड लैंप’ प्रदर्शित किया। उन्होंने बताया कि मैंने इस लैंप को सनफ्लावर की थीम पर डिजाइन किया है। पीली लाइट के साथ यह हैंगिंग लैंप गर्म और आकर्षक रोशनी देता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।