{"_id":"695b9c97194aae040f0814b0","slug":"video-renu-bhatia-in-rewari-2026-01-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"रेवाड़ी सहित प्रदेश के हर जिला में स्थापित होगी प्री-मैरिटल कम्यूनिकेशन सैल : रेणु भाटिया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रेवाड़ी सहित प्रदेश के हर जिला में स्थापित होगी प्री-मैरिटल कम्यूनिकेशन सैल : रेणु भाटिया
हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर रेवाड़ी जिला सहित प्रदेश भर के सभी जिलों में जल्द ही युवा पीढ़ी में वैवाहिक रिश्तों की समझ स्थापित करने के लिए प्री-मैरिटल कम्यूनिकेशन सैल को स्थापित किया जाएगा। जिसमें शादी के बंधन में बंधने से पहले नौजवान युवक-युवतियों व उनके परिजनों को बुलाकर विवाह की पारंपरिक गरिमा, एक-दूसरे के प्रति सम्मान की भावना, पवित्र रिश्ते को निभाने के विषय में विस्तार से समझाया जाएगा।
हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया सोमवार को लघु सचिवालय परिसर के सभागार में आयोग को रेवाड़ी जिला से मिली शिकायतों की सुनवाई कर रही थी। सुनवाई के बाद बातचीत करते हुए चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षा से विचार-विमर्श के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निर्णय लिया है कि देश के हर एक जिला में प्री-मैरिटल कम्युनिकेशन सैल की स्थापना की जाए। इसका कारण विवाह के बाद युवाओं में बढ़ते हुए तनाव के मामले हैं। उन्होंने कहा कि शादी एक पवित्र बंधन है, जिसमें दोनों परिवारों के बीच एक मधुर रिश्ता स्थापित होता है। पति और पत्नी मिल कर एक नई गृहस्थी की शुरुआत करते हैं और दोनों के तालमेल से एक नए जीवन एवं मजबूत बंधन का रिश्ता आगे बढ़ता है। यह हमारे भारतीय समाज की समृद्ध परंपरा है, जिसकी पूरी दुनिया में मिसाल दी जाती है। वैवाहिक संस्कार युवाओं को सिखाया जाना आज के दिन एक आवश्यक पहल बन गया है।
चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने कहा कि कुछ नौजवान सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल करते हुए किसी भी लडक़ी या लडक़े की आपत्तिजनक वीडियो या फोटो अपलोड कर देते हैं। ऐसे मामलों के कारण कुछ बच्चे तो सुसाइड तक कर लेते हैं। ऐसी परिस्थितियों से निपटने के लिए महिला आयोग ने पुलिस की साइबर क्राइम सैल की सहायता से कॉलेज व स्कूलों में विद्यार्थियों को जागरूक बनाने की पहल की है। जिससे कि कोई आदमी उनको ब्लैकमेल करने का प्रयास करे तो पीड़ित छात्र या छात्रा कानूनी कार्रवाई कर सकें। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया को हथियार बना कर कोई व्यक्ति धमकी देता है तो उससे डरने की बजाय साइबर सैल की मदद लेनी चाहिए। महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने शिक्षण संस्थानों में अध्यापकों के बीच बढ़ते जा रहे परिवादों पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि कुछ शिक्षक अपनी लालसा, अहम और दुर्व्यवहार के कारण इस सम्मानित पद की महत्ता को गिरा रहे हैं। ऐसे में वे स्वयं शिक्षामंत्री से इस संदर्भ में बातचीत करेंगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।