राजधानी जयपुर के सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में राजस्थान डिजिफेस्ट–टाई ग्लोबल समिट 2026 का भव्य उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर उद्योग एवं आईटी मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, आईटी सचिव डॉ. रवि कुमार सुरपुर, आईटी कमिश्नर हिमांशु गुप्ता, बीआईपी कमिश्नर सुरेश ओला, टाई ग्लोबल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी मुरली बुक्कापटनम, एनवीडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट शंकर त्रिवेदी और टीजीएस के संयोजक महावीर प्रताप शर्मा उपस्थित रहे।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि भविष्य की दुनिया टेक्नोलॉजी से संचालित होगी और राजस्थान इसके लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने बताया कि राज्य में एग्रीटेक, मेडिटेक, प्रॉपटेक और फिनटेक जैसे क्षेत्रों में टेक्नोलॉजी आधारित इकोसिस्टम विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्टार्टअप्स के साथ सहयोग पूंजी का सबसे अच्छा उपयोग है, क्योंकि इससे नवाचार, रोजगार और आर्थिक विकास को गति मिलती है। उन्होंने कहा कि डिजिफेस्ट और टाई ग्लोबल समिट निवेशकों और स्टार्टअप्स को जोड़ने का सशक्त मंच है।
आईटी एवं संचार विभाग के सचिव डॉ. रवि कुमार सुरपुर ने कहा कि टेक्नोलॉजी अब शासन और आर्थिक विकास की धुरी बन चुकी है। राज्य सरकार निवेश, मजबूत ई-गवर्नेंस प्लेटफॉर्म, साइबर सुरक्षा और उभरती तकनीकों के माध्यम से स्टार्टअप्स को निरंतर सहयोग दे रही है। उन्होंने बताया कि राजस्थान सरकार अब तक 7,300 से अधिक स्टार्टअप्स को सहयोग प्रदान कर चुकी है, जिनके माध्यम से 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की फंडिंग और लगभग 42 हजार रोजगार सृजित हुए हैं।
पढ़ें: बिहार की बेटी पर अभद्र टिप्पणी के खिलाफ मुजफ्फरपुर में कांग्रेस का विरोध, भाजपा पर साधा निशाना
टीजीएस के संयोजक महावीर प्रताप शर्मा ने कहा कि सरकार और टाई के 18 महीनों के अथक प्रयास का परिणाम है कि पहली बार टाई ग्लोबल समिट किसी टियर-2 शहर जयपुर में आयोजित हो रही है। इससे युवाओं और महिला उद्यमियों को वैश्विक निवेशकों और उद्योग जगत से जुड़ने का अवसर मिलेगा।
एनवीडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट शंकर त्रिवेदी ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस शिक्षा, स्वास्थ्य और उद्योग जैसे क्षेत्रों में भारत के विकास की दिशा बदल सकती है। केंद्र और राजस्थान सरकार इस दिशा में गंभीर प्रयास कर रही हैं। समिट के दौरान राजस्थान इनोवेशन हब जोधपुर पोर्टल का शुभारंभ किया गया और विभिन्न संस्थाओं के साथ 7 एमओयू की घोषणा की गई। डिजिफेस्ट के अंतर्गत हॉल-2 में कॉमिकॉन, मुग्धा हॉल में फिल्म फेस्टिवल और तकनीकी नवाचारों की प्रदर्शनी ने युवाओं को आकर्षित किया।