{"_id":"695b9d948b6241fea30ca9a6","slug":"video-two-day-block-level-training-for-primary-teachers-begins-2026-01-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"झज्जर जिले में प्राथमिक शिक्षकों के लिए दो दिवसीय खंड स्तरीय प्रशिक्षण शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
झज्जर जिले में प्राथमिक शिक्षकों के लिए दो दिवसीय खंड स्तरीय प्रशिक्षण शुरू
जिले के दो खंडों बेरी और झज्जर में निपुण हरियाणा मिशन के अंतर्गत प्राथमिक शिक्षकों के लिए खंड स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बेरी और राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झज्जर में हुआ।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत के प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को नवीन शैक्षिक पद्धतियों, रोचक गतिविधि-आधारित शिक्षण तथा रीमेडियल टीचिंग) विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी झज्जर रतिंदर सिंह ने बेरी और झज्जर दोनों प्रशिक्षण केंद्रों का निरीक्षण कर प्रशिक्षण की प्रक्रिया को बारीकी से देखा और प्रतिभागी शिक्षकों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि शिक्षण एक कला है और कौशलों का ऐसा समूह है, जिसे सतत व्यावसायिक प्रशिक्षण एवं कार्यशालाओं के माध्यम से निखारा जाता है। यह प्रशिक्षण भी शिक्षकों के व्यावसायिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि कक्षाओं में बच्चों की बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक क्षमता को मजबूत बनाने के लिए यह प्रशिक्षण कार्यक्रम महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में आयोजित किया जा रहा है।
जिला निपुण समन्वयक डॉ. सुदर्शन पूनिया ने प्रतिभागी शिक्षकों से अपील की कि वे सुधारात्मक शिक्षण पर विशेष ध्यान दें ताकि कोई भी बच्चा लर्निंग पावर्टी की स्थिति में अगली कक्षा में प्रोन्नत न हो। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बच्चा अद्वितीय है और अपनी गति से सीखता है, ऐसे में शिक्षक का दायित्व है कि वह प्रत्येक बच्चे के स्तर, गति और आवश्यकता को समझते हुए शिक्षण की रूपरेखा तैयार करे। खंड शिक्षा अधिकारी बेरी सुंदरलाल और खंड शिक्षा अधिकारी झज्जर रुपिंद्र नांदल ने भी प्रशिक्षण स्थलों पर पहुंचकर शिक्षकों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें प्रशिक्षण को सकारात्मक दृष्टिकोण से ग्रहण करने, समयपालन और अनुशासन के प्रति सजग रहने का आग्रह किया। कार्यक्रम में प्राचार्या डॉ. सुनीता गौड़, भूप सिंह सैनी, खंड निपुण समन्वयक देवना एवं मीना उपस्थित रहे |
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।