{"_id":"695be71d367a1e1ddf038025","slug":"video-six-candidates-each-filed-nominations-for-posts-of-president-and-general-secretary-in-sonbhadra-2026-01-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"अध्यक्ष-महामंत्री पद पर छह-छह, उपाध्यक्ष के लिए दो ने लिया पर्चा; VIDEO","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अध्यक्ष-महामंत्री पद पर छह-छह, उपाध्यक्ष के लिए दो ने लिया पर्चा; VIDEO
सोनभद्र बार एसोसिएशन के चुनाव वर्ष 2026-27 में नामांकन पत्रों का सोमवार को भी वितरण हुआ। अंतिम दिन तक अध्यक्ष पद के लिए छह, उपाध्यक्ष पद पर दो और महामंत्री पद के लिए छह दावेदारों ने पर्चा लिया है।
निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए अशोक कुमार श्रीवास्तव, उमेश कुमार मिश्रा, रमेश प्रसाद चौबे, लालता प्रसाद पांडेय, शेषनारायण दीक्षित एवं हेमनाथ द्विवेदी में नामांकन पत्र क्रय किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए अजय कुमार द्विवेदी एवं गोविंद प्रसाद मिश्र ने नामांकन पत्र लिया। महामंत्री के लिए अरुण कुमार सिंघल, प्रभात कुमार मिश्रा, योगेश कुमार द्विवेदी एवं सुरेश कुमार पाठक ने नामांकन पत्र क्रय किया। उपाध्यक्ष 10 वर्ष से ऊपर के दो पद के लिए आशुतोष कुमार दुबे व गीता गौर, उपाध्यक्ष 10 वर्ष से नीचे के दो पद के लिए आशीष शुक्ला, मोहित कुमार मिश्रा ने नामांकन पत्र लिया। कोषाध्यक्ष पद के लिए प्रदीप कुमार सिंह, बंशीधर पांडेय, सुधी नारायण देव पांडेय ने नामांकन पत्र क्रय किया।
संयुक्त मंत्री प्रशासन के लिए संतोष कुमार सिंह पटेल, संयुक्त मंत्री पुस्तकालय पद पर शैलेंद्र कुमार केसरवानी, संयुक्त मंत्री प्रशासन हेतु विवेक कुमार पांडेय ने नामांकन पत्र क्रय किया। चुनाव अधिकारी ने बताया कि छह जनवरी को नामांकन पत्र दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक जमा किया जाएगा। उसके बाद कोई नामांकन पत्र जमा नहीं होगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।