विश्व योग दिवस के अवसर पर आज अलवर के इंदिरा गांधी स्टेडियम सहित शहर के विभिन्न स्थलों पर योग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों में केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री एवं अलवर सांसद भूपेंद्र यादव ने भी भाग लिया।
केंद्रीय मंत्री न केवल योग कार्यक्रम में शामिल हुए, बल्कि स्वयं भी योगाभ्यास किया। उन्होंने इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में भाग लेने के साथ-साथ अन्य स्थलों पर भी पहुंचकर बच्चों और नागरिकों द्वारा किए जा रहे योगाभ्यास का अवलोकन किया और उनका उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर आर्तिका शुक्ला भी मौजूद रहीं। मंत्री भूपेंद्र यादव ने योग को मानसिक, शारीरिक और आत्मिक शुद्धि का साधन बताया। उन्होंने कहा कि यह योग दिवस का 11वां वर्ष है और इसकी महत्ता अब वैश्विक स्तर पर स्वीकार की जा चुकी है। आज पूरे विश्व में विभिन्न स्थानों पर योगाभ्यास किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: International Yoga Day: योग दिवस पर राजसमंद झील किनारे हुआ कार्यक्रम, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने लिया भाग
उन्होंने कहा कि योग केवल एक दिन के लिए नहीं है, बल्कि यह जीवन भर अपनाए जाने वाला अभ्यास है, जो तन और मन को स्वस्थ्य रखने में सहायक है। मंत्री ने कहा कि योग से 50% से अधिक बीमारियां स्वतः दूर हो जाती हैं और इससे मन, मस्तिष्क व हृदय स्वस्थ रहते हैं।
भूपेंद्र यादव ने योगाभ्यास प्रस्तुत करने वाले प्रतिभागियों की सराहना की और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 साल पहले योग दिवस की वैश्विक पहल की थी, जिसका उद्देश्य देशवासियों को हर दृष्टि से स्वस्थ बनाना था। आज यह उद्देश्य साकार होता दिख रहा है।
शहर में कुल चार प्रमुख स्थानों पर योग कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें केंद्रीय मंत्री ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई और नागरिकों से योग को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का आह्वान किया। पूरे शहर में योग दिवस को लेकर उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला और नागरिकों में जबरदस्त उत्साह देखा गया।