टोंक जिले के सदर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 116 पर शनिवार को तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बड़ा हादसा कर दिया। टोंक डिपो की इस बस ने बाइक पर सवार तीन लोगों को सामने से टक्कर मारी और करीब दो किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला समेत दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही सदर थानाधिकारी जयमल मौके पर पहुंचे और घायलों को सआदत अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर्स ने कोटा के अयाना निवासी अशोक बैरवा (40) को मृत घोषित कर दिया। घायल महिला उसकी पत्नी है, जबकि दूसरा युवक उसका भाई बताया जा रहा है। तीनों जयपुर से कोटा जा रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा टोंक के पास तारण गांव के समीप हुआ, जब सामने से आ रही तेज रफ्तार बस ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक बस के अगले हिस्से में फंस गई, लेकिन ड्राइवर ने बस नहीं रोकी और बाइक को दो किलोमीटर तक घसीटते हुए टोंक शहर तक ले आया। मौके पर ड्राइवर बस छोड़कर फरार हो गया।
यह भी पढ़ें: चोरों ने फिर चटकाए दो घरों के ताले, नौ लाख से अधिक की चोरी, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और ड्राइवर की तलाश की जा रही है। हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जयमल, थानाधिकारी, पुलिस थाना सदर ने कहा, "हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई है। बस को जब्त कर लिया गया है, ड्राइवर फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।"